कर्नाटक में सड़क दुर्घटना, 9 लोगों की मौत; कई घायल

jharkhandtimes

Road Accident In Karnataka
0 0
Read Time:3 Minute, 18 Second

Road Accident In Karnataka: कर्नाटक के तुमकुरू में कलमबेल्ला के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां गुरुवार सुबह-सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य लोग घायल हो गए। आपको बता दें कि हाल के दिनों में कर्नाटक के राजमार्गों पर सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पुलिस ने यह जानकारी दी की सुबह साढ़े चार बजे एक यात्री वाहन और लॉरी में टक्कर हो जाने से यह हादसा हुआ। सूत्रों के मुताबिक, ऐसा बताया गया है कि हादसे में मारे गए लोग रायचूर जिले के विभिन्न भागों से आए दिहाड़ी मजदूर थे। और बेंगलुरु जा रहे थे। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक ‘क्रूजर’ वाहन में लगभग 24 यात्री थे और उसमें क्षमता से अधिक लोगों को बैठाया गया था। उन्होंने कहा कि मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। तुमकुरू के उपायुक्त वाई एस पाटिल ने कहा कि वे कल अपराह्न एक बजे क्रूजर से रवाना हुए आज सवेरे लगभग साढ़े चार बजे जब उनका वाहन लॉरी के आगे निकलने का प्रयास कर रहा था तब लॉरी ने पीछे से वाहन को टक्कर मारी जिससे वह पलटकर डिवाइडर से टकरा गया।

उन्होंने कहा कि 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी बचे 15 को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। 2 की हालत गंभीर है जिन्हें बेंगलुरु के राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और स्नायु विज्ञान संस्थान (निमहंस) में भेजा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इस सड़क हादसे को ‘हृदय-विदारक’ करार देते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और साथ ही मुआवजे की भी घोषणा की।

वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक, मोदी ने कहा कि कर्नाटक के तुमकुरू में हुआ हादसा हृदय-विदारक है। मृतकों के परिजनों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि हर मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने भी हादसे में लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment