Jharkhand Professor Bharti 2022: राज्य में जल्द होगी 3000 कॉलेज प्रोफेसरों की नियुक्ति, राज्यपाल रमेश बैस की स्वीकृति मिलते ही जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

jharkhandtimes

Soon 3000 college professors will be appointed in the state
0 0
Read Time:2 Minute, 48 Second

Ranchi :झारखंड के अलग-अलग विश्वविद्यालयों के कालेजों में इसी वर्ष लगभग 3000 कालेज प्रोफेसर की नियुक्ति होगी. झारखंड विधानसभा से इसी मानसून सत्र (Monsoon Session) में पारित झारखंड राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2022 पर राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) की स्वीकृति मिलते ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग नियुक्ति से संबंधित अन्य प्रक्रियाएं पूरी करने में जुटा है.

इस संशोधन विधेयक के अनुसार कालेज शिक्षकों की नियुक्ति के लिए झारखंड पात्रता परीक्षा (JET), राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET), जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) और PhD में से किसी एक में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा. इसमें यह भी प्रविधान किया गया है कि नियुक्ति UGC के दिशानिर्देश के अनुसार कॉलेज को यूनिट मानकर आरक्षण रोस्टर (reservation roster) लागू कर की जाएगी. अभी तक कालेज शिक्षकों की नियुक्ति में विषयवार आरक्षण रोस्टर का निर्माण किया जाता रहा है और इसी के अनुरूप नियुक्ति होती रही है. वहीं, कॉलेज के शिक्षकों की नियुक्ति झारखंड लोक सेवा आयोग (JHARKHAND PUBLIC SERVICE COMMISSION (JPSC)) की ओर से साक्षात्कार (Interview) के माध्यम से की जाएगी. आयोग इसके लिए मेधा सूची भी तैयार करेगा, जो एक वर्ष के लिए वैध होगी.

आपको बता दें कि कॉलेज शिक्षकों की नियुक्ति के लिए JPSC अब हर साल JET का आयोजन करेगा. संशोधित विधेयक में इसका भी प्रावधान किया गया है. गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही झारखंड के राज्यपाल ने कॉलेजों में शिक्षकों की कमी के मामले पर चिंता जताई थी. इसके साथ ही उन्होंने झारखंड सरकार (Jharkhand Government) से पदों को भरने को कहा था. राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) ने कहा कि इस दिशा में गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है ताकि कॉलेजों में जल्द से जल्द सहायक प्रोफेसरों, एसोसिएट प्रोफेसरों और प्रोफेसरों की नियुक्ति हो सके.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment