Jharkhand :कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेताओं को मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया सम्मानित

jharkhandtimes

Minister Mithilesh Thakur honored the medal winners of Commonwealth Games
0 0
Read Time:2 Minute, 33 Second

Ranchi: झारखंड के पेयजल एंव स्वच्छता विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्णिम इतिहास रचने वाली भारतीय लॉन बॉल टीम की खिलाड़ी एवं झारखंड की बेटी रूपा रानी तिर्की एवं लवली चौबे सहित रजत पदक जीतने वाले सुनील बहादुर एवं दिनेश कुमार को बुके देकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. सभी खिलाडियों को मिठाई खिलाड़कर उनका अभिनंदन किया. झारखंड बॉलिंग एसोसिएशन के सचिव मधुकांत पाठक को भी मंत्री ने बुके और शाॅल ओढ़ाकर उनका अभिवादन किया.

मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने इस दौरान खिलाडियों से कहा कि उनका सौभाग्य है कि वह पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान कर रहे हैं. इन खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल किया है. अपने बेहतरीन प्रदर्शन से खिलाडियों ने पूरेे देश को गौरवान्वित करने का काम किया है. साथ ही भारत सहित पूरे विश्व में झारखंड का नाम रौशन किया है.

मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर कहा कि खेल प्रतिस्पर्धा को आगे बढ़ाने तथा झारखंड प्रदेश को खेल के क्षेत्र में अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए झारखंड सरकार (Jharkhand Government) पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) खेल और खिलाड़ियों के प्रति संवेदनशील व्यवहार अपनाए हुए हैं. परिणामस्वरूप आज पूरे विश्व में झारखंड के खिलाड़ियों का डंका बज रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को उन्नत प्रशिक्षण, प्रोत्साहन सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन प्राप्त करने में मदद करने के लिए सभी सुविधाएं प्रदान करेगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment