Independence day: 15 अगस्त को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट मोड पर, ड्रोन हो गी निगरानी

jharkhandtimes

Jharkhand Police on alert mode on August 15
0 0
Read Time:1 Minute, 52 Second

Ranchi: स्वतंत्रता दिवस (Independence day) समारोह को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट मोड (अलर्ट मोड) पर हैं. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है. वहीं, पुलिस मुख्यालय के ओर से पूरे राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. नक्सल इलाकों में जहां एक ओऱ गश्त तेज है, वहीं दूसरी ओर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. राज्य के सभी होटल, लाज आदि में ठहरने वालों का भी पूरा ब्योरा लिया जा रहा है. कब से वहां ठहरे हैं, किस काम से आए, उनके पहचान पत्र आदि भी देखे जा रहे हैं.

पुलिस मुख्यालय ने जिलों को जारी दिशा-निर्देश में बताया है कि सभी जिलों में मंत्री, MLA और अन्य वरीय पदाधिकारी झंडारोहण करेंगे, वहां आसपास के इलाकों में सुरक्षा इंतजाम पुख्ता रखें. ऐसे सभी वीआइपी के भ्रमण की पूरी सुरक्षा का अंकेक्षण होना जरूरी है. समारोह के दौरान या समारोह के पूर्व सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है. सभा स्थल के आस-पास ऊंचे मकान और टावर पर पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति होगी. शहर के सभी प्रवेश मार्ग पर वाहनों की जांच होगी. होटल, हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन बस स्टैंड और अन्य विश्राम गृह का सत्यापन करना होगा. सभी अपने-अपने क्षेत्र में ड्रोन (Dron) आदि से भी निगरानी रखेंगे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment