Dumka :दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखंड के दरबारपुर गांव स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शराब पीकर स्कूल पहुंचे थे. यह उनका लगभग रोज का ही है. दिन कोई भी हो वह हमेशा शराब के नशे में ही स्कूल पहुंचते हैं. इससे तंग आकर गुरुवार को गांव की महिलाओं ने हेडमास्टर को झिड़की दी लेकिन इसका कोई असर उसपर नहीं हुआ क्योंकि वह पूरी तरह से नशे में टुन्न था. हेडमास्टर का नाम अंद्रियास मरांडी बताया जा रहा है.
वहीं, प्रिंसिंपल की इस हरकत को ग्रामीणों ने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल कर दिया. अब जैसे ही वीडियो शिक्षा विभाग (Education Department) तक पहुंचा तो बीईओ ने इस मामले पर कार्रवाई का भरोसा दिया है. ये पूरा वाकया गुरुवार के 11 बजे स्कूल टाइम का है. इस बाबत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अमिताभ झा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है, इसकी तफ्तीश कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी.
Average Rating