नोएडा में महिला से अभद्रता करने वाला “गालीबाज” श्रीकांत त्यागी का बड़ा खुलासा, विधानसभा के स्टिकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिए थे

jharkhandtimes

"Galibaaz" Srikant Tyagi's big revelation
0 0
Read Time:2 Minute, 53 Second

New Delhi : नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता करने वाले “गालीबाज” श्रीकांत त्यागी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गय. उस पर नोएडा पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा था. पुलिस ने श्रीकांत समेत 4 आरोपियों को पकड़ लिया. वहीं, नोएडा पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. जिसमें पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि आरोपी ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि उसकी गाड़ी पर जो विधानसभा सचिवालय का स्टीकर लगा था, वो स्टीकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने उसे दिया था.

दरअसल, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए श्रीकांत त्यागी की पांच गाड़ियों को सीज किया है. जिनमें से एक पर विधायक का स्टीकर लगा हुआ मिला था. वहीं एक अन्य गाड़ी की नंबर प्लेट पर उत्तर प्रदेश सरकार का आधिकारिक लोगो लगा हुआ भी मिला था. वहीं, आरोपी पुलिस से बचने के लिए मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत में घूमता रहा. इससे पहले यह ऋषिकेश से सहारनपुर होते हुए मेरठ वापस आया था. आरोपी लगातार अपनी मोबाइल डिवाइस बदलता रहा. CCTV कैमरों की फुटेज से श्रीकांत को पकड़ने में महत्वपूर्ण मदद मिली.

पुलिस आयुक्त ने बताया कि त्यागी ने कबूल किया कि उसने गुस्सा में ऐसा किया. महिला के प्रति उसका व्यवहार ठीक नहीं था. श्रीकांत ने अपनी गलती मानी है. उसे नोएडा पुलिस का खौफ था, जिसकी के कारण से वो भाग रहा था. आलोक कुमार, सीपी, नोएडा. बता दें श्रीकांत त्यागी के खिलाफ नोएडा सेक्टर-93 स्थित ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी की एक महिला से बदसलूकी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. महिला ने सोसायटी के साझा क्षेत्र में पौधे लगाने पर आपत्ति जताई थी, इससे भड़के त्यागी ने महिला से गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की तक कर दी थी. इस मामले का वीडियो होने पर शासन-प्रशासन हरकत में आया. फिर नोएडा अथॉरिटी ने सोसाइटी में त्यागी के ग्रांउड फ्लोर पर बने फ्लैट के बाहर बनाए गए ‘अवैध’ निर्माण को ढहा दिया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment