Ranchi: राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) को बम से उड़ाने के मामले में झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पप्पू नामक शख्स को पुलिस ने बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया है. जिस पर एयरपोर्ट के कई नंबरों पर फोन कर हवाई अड्डा को उड़ाने की धमकी देने का आरोप है. गिरफ्तार व्यक्ति नशे का आदी बताया जा रहा है.
आरोपी के मुताबिक नशे के आदी. ज्यादा नशा होने के बाद वह मैसेज और फोन कर रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दिया करता था. झारखंड पुलिस उसके दूसरे साथियों की भी तलाश कर रही है जो इस अपराध में उसका साथ दे रहा था. बता दें कि रांची एयरपोर्ट के निदेशक को कभी कॉल तो कभी मैसेज से एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी आ रही थी. युवक ने 28 और 29 जुलाई को फोन कर 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. रुपये नहीं देने पर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी. धमकी में आरोपी ने अपने किसी नजदीकी के इलाज के लिए रुपये की मांग की थी. इसके बाद एक अगस्त को निदेशक के मोबाइल पर वही धमकी टेक्स्ट मैसेज के रुप में आया. इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी.
Average Rating