Jharkhand News: देवघर एयरपोर्ट के बाद दुमका से साल के अंत तक शुरू होगी हवाई सेवाः सांसद सुनील सोरेन

jharkhandtimes

Air service will start from Dumka by the end of the year: Sunil Soren
0 0
Read Time:2 Minute, 47 Second

Ranchi : देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) से विमानों के उड़ान सेवा शुरू होने के बाद अब दुमका एयरपोर्ट से इस साल के अंत तक हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीदें बढ़ गयी हैं. केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने दुमका के सांसद सुनील सोरेन (Sunil Soren) को गुरुवार को दिल्ली में एक मुलाकात में यह भरोसा दिलाया. सुनील सोरेन ने यह जानकारी देते हुए दुमका वासियों के नाम एक संदेश में एक बड़ी खुशखबरी दी. सांसद ने दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर उनसे झारखंड की उपराजधानी दुमका से हवाई सेवा जल्द शुरू करने का आग्रह किया था. इसी क्रम में मंत्री ने सांसद को इस साल के अंत तक दुमका से कोलकाता और रांची के लिए हवाई सेवा शुरू करने का भरोसा दिलाया.

दरअसल, दुमका लोकसभा के BJP सांसद सुनील सोरेन ने नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से आग्रह किया कि दुमका झारखंड की उपराजधानी है. यहां एयरपोर्ट बनकर तैयार है. इसमें एयर ट्रेफिक कंट्रोलर (Air Traffic Controller), टर्मिनल बिल्डिंग (Terminal Building) के अलावा सभी आधारभूत संरचना तैयार है. सिर्फ डॉक्युमेंटेंशन (Documentation) का काम कुछ अधूरा है. सांसद सुनील सोरेन ने मंत्री को ध्यान दिलाया कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ने देवघर हवाई अड्डे के उद्घाटन के बीच दुमका से हवाई सेवा शुरू किये जाने की घोषणा की थी. इस घोषणा से यहां के लोग काफी उत्साहित हैं. ऐसे में दुमका एयरपोर्ट से हवाई सेवा जल्द शुरू करायी जाए. इससे इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा.

वहीं, मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस आग्रह पर गम्भीरता दिखाते हुए भरोसा दिलाया कि इस साल के अंत तक दुमका से कोलकाता और दुमका से रांची की विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment