Politics In India: ED की कार्रवाई पर बोले राहुल गांधी, मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता, लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ता रहूंगा

jharkhandtimes

I am not afraid of Narendra Modi, says Rahul Gandhi on ED's action
0 0
Read Time:2 Minute, 20 Second

New Delhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और संसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नेशनल हेराल्ड (National Herald) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को लेकर गुरुवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से नहीं डरते और हमें धमकाकर चुप नहीं कराया जा सकता. राहुल गांधी ने कहा कि देश और लोकतंत्र की रक्षा एवं सद्भाव बरकरार रखने के लिए वह लड़ाई लड़ते रहेंगे.

कांग्रेस संसद राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा, ये धमकाने की कोशिश है. ये सोचते हैं कि थोड़ा सा दबाव डालकर हमें चुप करा देंगे, लेकिन हम चुप नहीं होने वाले हैं. नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी इस देश में लोकतंत्र के खिलाफ जो कर रहे हैं उसके खिलाफ हम खड़े रहेंगे, चाहे ये कुछ भी कर लें. हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. बता दें कि राहुल गांधी की प्रतिक्रिया ED द्वारा राष्ट्रीय राजधानी के हेराल्ड हाउस में यंग इंडियन के कार्यालय को सील करने के एक दिन बाद आई है, और दिल्ली पुलिस ने यहां उनके आवास और पार्टी कार्यालय को कुछ समय के लिए बंद कर दिया था.


वहीं, कांग्रेस ने यह दावा किया कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने उसके मुख्यालय, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आवासों को घेर लिया. उसने सरकार पर ED के गलत इस्तेमाल का आरोप भी लगाया है. इससे पहले, ED ने ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े धनशोधन के मामले में ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ की थी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment