Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ ‘पिंटू’ आखिरकार ED के ऑफिस पहुंच गए है. ED ऑफिस पहुंचते ही उनसे पूछताछ शुरू हो गई. ED ने समन कर अभिषेक प्रसाद को दफ्तर में बुलाया था. आप को बता दें कि ED ने अभिषेक प्रसाद को भी समन भेजकर सोमवार को बुलाया था, लेकिन सोमवार शाम तक अभिषेक प्रसाद ED ऑफिस नहीं पहुंचे. अभिषेक प्रसाद ने ED ऑफिस आने के लिए 6 अगस्त का वक्त मांगा था. मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद जाने की बात कही थी.
गौरतलब है कि ईडी की नोटिस के मुताबिक, एक अगस्त को ही अभिषेक को रांची के जोनल आफिस में उपस्थित होना था. राज्य में अवैध माइनिंग व टेंडर मैनेज कर अवैध कमायी से जुड़े मनी लाउंड्रिंग के केस में अभिषेक श्रीवास्तव से ईडी पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के करीबी पंकज मिश्रा, आईएएस पूजा सिंघल आदि को गिरफ्तार कर चुकी है. इसी के साथ इनकी पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर कुछ और लोगों से पूछताछ कर रही है.
Average Rating