0
0
Read Time:1 Minute, 20 Second
Ranchi :बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान राज्य वासियों के आकांक्षाओं के अनुरूप स्थानीय नीति बनाने की मांग की. उन्होंने सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि बिहार से विभाजित कर झारखंड अलग राज्य का निर्माण किया गया. ताकि यहां के आदिवासियों और मूल निवासियों को सरकारी नौकरियों, संसाधनों और सुविधाओं में प्राथमिकता मिल सके.
विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि राज्य गठन के 21-22 साल बाद भी झारखंडी जन आकांक्षाओं के अनुरूप स्थानीय नीति नहीं बन पाई. ज्ञात है कि मूलवासी 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं इसीलिए राज्य सरकार इस मामले को संज्ञान में लेते हुए राज्य वासियों के जन आकांक्षाओं के अनुरूप स्थानीय नीति लागू करें.
Average Rating