0
0
Read Time:1 Minute, 2 Second
Ranchi: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) की तबीयत सोमवार को सदन के कार्यवाही के दौरान अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें पारस अस्पताल (Paras Hospital) में भर्ती कराया गया. यहां उन्हें डॉक्टर्स की देखरेख में ICU में रखा गया था, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ. इस पर पारस हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने चेन्नई (Chennai) के डॉक्टर्स से बात की तो डॉक्टर ने सुझाव दिया कि उन्हें एयरलिफ्ट (Airlift) कर चेन्नई भेजा जाए. पारस अस्पताल के डॉक्टरों ने भी सहमति दे दी है. इससे अब शिक्षा मंत्री को चेन्नई भेजने के लिए हेलीकॉप्टर मंगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आज रात तक जगरनाथ महतो को एयर लिफ्ट किया जा सकता है.
Average Rating