पश्चिम बंगाल: बंगाल में नकदी के ढेर के साथ हिरासत में लिए गए झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार ने CID जांच का आदेश दिया है. झारखंड के तीन कांग्रेस विधायक समेत 5 लोगों से 48 लाख रुपये कैश मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इन कांग्रेस के तीन विधायक, एक ड्राइवर और एक सहायक शामिल हैं.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा के पंचाला थाना क्षेत्र से इन विधायकों की एसयूवी गाड़ी से कैश बरामद किया था, जिसके बाद नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई थी. गाड़ी में खिजरी से विधायक राजेश कच्छप, सिमडेगा के कोलेबिरा से नमन विक्सेल कोंगारी और जामताड़ा से इरफान अंसारी ड्राइवर और सहायक सवार था. पंचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी में नेशनल हाइवे-16 पर नाकाबंदी कर गाड़ी को रोका गया तो जब गाड़ी की जांच की गई तो उसमें भारी संख्या में कैश मिला.
Average Rating