बोलीवूड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) उनकी आनेवाली फिल्म राम सेतु (Ram Setu) को लेकर BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी के निशाने पर हैं. सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप है कि अक्षय कुमार की फिल्म में राम सेतु को लेकर गलत तथ्य दिखाए जा रहे हैं. उन्होंने शनिवार को दो ट्वीट (Tweet) करके फिल्म के मेकर्स और अक्षय कुमार पर केस करने की बात कही है.
BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि अगर अक्षय कुमार विदेशी नागरिक हैं तो हम उनकी गिरफ्तारी और उन्हें देश से बेदखल करने के लिए कह सकते हैं. स्वामी ने पहले ट्वीट में लिखा, ‘मैं अक्षय कुमार और उनकी कर्मा मीडिया के खिलाफ केस दर्ज करवाने वाला हूं. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म राम सेतु को गलत तरीके से पेश किया है. उनकी इस फिल्म से राम सेतु की छवि को नुकसान पहुंचा है. मेरे वकील सत्य सभरवाल केस का ड्राफ्ट फाइनल कर चुके हैं.
आप को बता दें कि अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बन रही है. जिसके प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा और अरुणा भाटिया हैं. डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं. इस साल इनीशियल रिलीज डेट 24 अक्टूबर 2022 है.
Average Rating