Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की रखी आधारशिला, कहा- सेंटर यहां की आर्थिक गतिविधियों को मजबूत करने में अहम रोल निभाएगा

jharkhandtimes

Chief Minister Hemant Soren laid the foundation stone of World Trade Center
0 0
Read Time:4 Minute, 2 Second

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कोर कैपिटल एरिया में 44 करोड़ की लागत से बननेवाले वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का शिलान्यास किया. व्यापारिक गतिविधियों को नया उड़ान देने के उद्देश्य से झारखंड के राजधानी रांची में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (World Trade Center) के निर्माण का शुभारंभ हो गया है. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में अंतरराष्ट्रीय व्यापार विशेषकर निर्यात संवर्धन से संबंधित तमाम गतिविधियां एक ही छत के नीचे से संचालित होंगी. यह सेंटर यहां की आर्थिक गतिविधियों को मजबूत करने में अहम रोल निभाएगा. धुर्वा के एचईसी स्थित कोर कैपिटल एरिया में बन रहे इस वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के शिलान्यास कार्यक्रम में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता के अलावा हटिया विधायक नवीन जायसवाल भी मौजूद रहे.

केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से बनने वाले इस वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में अंतरराष्ट्रीय कारोबार से संबंधित सारी सुविधाएं एक ही परिसर में मिलेंंगी. यहां विदेश व्यापार महानिदेशालय का क्षेत्रीय कार्यालय और भारतीय निर्यात परिसंघ से जुड़े कार्यालय भी होंगे. इस बिल्डिंग में विदेश व्यापार महानिदेशालय का क्षेत्रीय कार्यालय और भारतीय निर्यात परिसंघ से जुड़े कार्यालय भी होंगे. शिलान्यास कार्यक्रम में सिडबी और उद्योग विभाग के बीच क्रेडिट गारंटी योजना के तहत राज्य के एमएसएमई को ऋण उपलब्ध कराने हेतू एमओयू किया गया. वहीं, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर,कृषि और खाद्य उत्पाद, वस्त्र और तसर उत्पाद और इंजीनियरिंग सामान के निर्यात को प्रेरित करेगा. 2020-21 में राज्य से कुल निर्यात 1,622.31 मिलियन अमेरिकी डॉलर रहा. 2021-22 में यह बढ़कर 2,201.55 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया. झारखंड से निर्यात होनेवाली वस्तुओं में लोहा और इस्पात, ऑटो और पुर्जे शामिल हैं. झारखंड में रेशम उत्पादन का बड़ा आधार है. देश में तसर रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक है जिसका कुल उत्पादन में 76.4% है.

CM ने कहा कि झारखंड खनिजों से संपन्न राज्य है. यहां कोयला- लोहा से लेकर यूरेनियम तक प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है. इस वजह से यहां औद्योगिक गतिविधियां दशकों से चली आ रही हैं. टाटा, बिड़ला और डालमिया समेत कई औद्योगिक व्यावसायिक समूह के उद्योग और कंपनियां यहां स्थापित है. देश के उद्योगों को खड़ा करने वाला और ‘मदर फैक्ट्री’ के नाम से दुनिया में विख्यात एचईसी इसी रांची में है. इन उद्योगों को अब व्यापार -निर्यात से जुड़ी सारी सुविधाएं वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के माध्यम से देने की दिशा में राज्य में कदम बढ़ा दिया है. अब ये कदम रुकेंगे नहीं बल्कि अनवरत आगे बढ़ेंगे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment