0
0
Read Time:59 Second
Ahmadabad: गुजरात के बोटाद जिले में जहरीली शराब से मरने वालों की तादाद बढ़कर 57 हो गई है. बताया जा रहा है कि अब भी मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. वहीं, जहरीली शराब त्रासदी को लेकर गुजरात सरकार के गृह विभाग की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है. विभाग ने 6 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है और 2 SP के तबादले किए गए हैं. जिसमें अहमदाबाद ग्रामीण SP वीरेंद्र सिंह यादव और बोटाद SP करनराज वाघेला शामिल हैं.
इन्हें किया गया Suspend
वहीं, बोटाद DSP एसके त्रिवेदी, ढोलका DSP एनवी पटेल, धंधुका PI केपी जडेजा, बरवाला PSI बीजी वाला के साथ रानपुर PSI राणा को सस्पेंड कर दिया गया है.
Average Rating