Hazaribagh News: बीएम मेमोरियल स्कूल में मनाया गया विजय कारगिल दिवस, कारगिल में शहीद हुए सभी शहीदों को बच्चों ने याद कर दी श्रद्धांजलि

jharkhandtimes

Hazaribagh News: Vijay Kargil Day celebrated at BM Memorial School
0 0
Read Time:2 Minute, 55 Second

बड़कागांव प्रखंड के हजारीबाग रोड स्थित अंग्रेजी माध्यम से संचालित विद्यालय बीएम मेमोरियल स्कूल में विजय कारगिल दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों ने शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नमन किया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा वीर जवान शहीद अमर रहे अमर रहे का नारा लगा रहे थे।

विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक ब्रह्मदेव सिंह चौहान ने सभी बच्चों को बताया कि आज का दिन कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है। वहीं विद्यालय के प्राचार्य कैलाश कुमार ने सभी बच्चों को विजय कारगिल दिवस के बारे में जानकारी दिए।

आगे उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ देश के देश के सभी महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाती है ताकि बच्चों को अपने देश में होने वाली सभी घटनाओं का जानकारी मिल सके। वहीं विद्यालय के सेक्रेटरी प्रीति कुमारी बच्चों से कहा कि आप सभी भी बड़े होकर देश सेवा करने के लिए फौज में जाएं तभी शहीद वीर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी। मौके पर मुख्य रूप से विद्यालय की शिक्षा चेयरमैन रंजीत कुमार, प्रीति कुमारी,विनोद कुमार नायक, संदीप शर्मा, ऐरिक टोप्पो,अमीन अंसारी,दिलेश्वर दास, सोनू कुमार,ऐलिस टोप्पो,हिमांशु कुशवाहा,जेम्मा तिग्गा,आँचल कुमारी,अंजू कुमारी ,मुकेश कुमार,उमेश कुमार,सृष्टि कुमारी,विकास ठाकुर सहित सभी बचे उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment