Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के बरहेट के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ED ने पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया. ईडी पंकज मिश्रा को एक बार फिर से रिमांड पर लेना चाहती थी. ईडी की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने पंकज मिश्रा की रिमांड अवधि 6 दिन और बढ़ा दी. अब अगले 6 दिनों तक ED पंकज मिश्रा से पूछताछ करेगी. ED की तरफ से 8 दिनों के रिमांड की गुहार कोर्ट से लगाई गई थी.
वहीं दूसरी तरफ बचाव पक्ष के वकील के द्वारा पंकज मिश्रा की रिमांड अवधि बढ़ाये जाने का यह कह कर विरोध किया गया कि उन्हें ED के कस्टडी में उचित मेडिकल सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. यहां तक की ED ऑफिस में पंकज मिश्रा से वकील भी नहीं मिल पा रहे हैं. इस बीच ED की तरफ से यह दलील दी गई कि ईडी के द्वारा साहिबगंज में दो दिनों से जांच की जा रही है. जिसमे कई कागजात हाथ लगे हैं. वैसे में उन दस्तावेज को सामने रख पंकज मिश्रा से पूछताछ बेहद जरूरी है. ईडी ने अदालत को यह भरोसा दिलाया है कि कस्टडी में भी पंकज मिश्रा को सभी मेडिकल ट्रीटमेंट दी जा रही है. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद पंकज मिश्रा की रिमांड अवधि 6 दिनों तक बढ़ा दी.
Average Rating