Ranchi: झारखंड का जामताड़ा (Jamtada) अपने साइबर अपराधों के लिए देश भर में बदनाम है. देश में साइबर फ्रॉड के ज्यादातर मामले कहीं न कहीं जामताड़ा से जुड़े होते हैं. ताजा मामला जामताड़ा के ठगों ने भोपाल के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी (Retired employees) को लाखों का चूना लगा दिया. सेवानिवृत्त कर्मचारी से करीब 43 लाख रुपये ठगे गये हैं. वहीं, मध्य प्रदेश और मुंबई पुलिस जामताड़ा पहुंची और दो ठगों गिरफ्तार कर लिया.
मध्य प्रदेश साइबर सेल के पुलिस निरीक्षक नीतू बंसल ने बताया कि भोपाल में सेवानिवृत्त एक कर्मचारी से पेंशन भुगतान के नाम पर OTP लिया और 2 बार में 43 लाख रुपए गायब कर दिया. पहली बार 28 लाख और दूसरी बार में 15 लाख रुपए की निकासी साइबर अपराधियों ने कर ली थी. मध्य प्रदेश साइबर सेल (Madhya Pradesh Cyber Cell) ने मामले की जांच शुरू की तो उसका तार जामताड़ा से जुड़ा और फिर छापेमारी कर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. वहीं, मध्य प्रदेश साइबर सेल की इंस्पेक्टर नीतू बंसल ने बताया कि बीते 28 अप्रैल को पेंशन का सही समय पर भुगतान किए जाने के नाम पर अकाउंट डिटेल और OTP लेकर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया और रिटायर कर्मी के खाते से रुपए की निकासी की गई.
Average Rating