Ranchi :मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वन महोत्सव 2022 की शुरुआत की है. आईआईएम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, वन एवं पर्यावरण विभाग के सचिव एल खियांग्ते आदि पदाधिकारी मौजूद हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों को विभाग द्वारा पौधा भेंटकर स्वागत किया गया. वहीं, सीएम सोरेन ने कहा कि जो शख्स अपने घर के कैंपस में पेड़ लगाएंगे, उन्हें हर पेड़ पर 5 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. उन्होंने कहा कि बिजली चाहे कितनी ही महंगी क्यों ना हो जाए, पर्यावरण को मजबूत करने वाले घरों को इस योजना का लाभ मिलता रहेगा.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वन महोत्सव 2022 की शुरुआत करते हुए यह संदेश देने की कोशिश की कि जिस झारखंड की पहचान जंगल और पर्यावरण से जुड़ी है, उसे बदलते वक्त में और मजबूत करने की जरूरत है. जल, जंगल और जमीन की पहचान वाले झारखंड में पर्यावरण को और गहराई से जिंदगी में शामिल करने की जरूरत है.CM सोरेन ने शुक्रवार को रांची में आयोजित वन महोत्सव 2022 में दुनिया को यह संदेश देने की कोशिश की.
CM सोरेन ने आगे कहा कि जब वे हेलीकॉप्टर पर होते हैं, तब उनकी नजरें जमीन पर ही होती है. और वह देखने की कोशिश करते हैं कि झारखंड में हरियाली कितनी है. उन्होंने कहा कि बदलते वक्त के साथ कुछ लोग हरियाली के दुश्मन हो गए हैं. लेकिन इंसान को अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए जंगल के महत्व को समझना होगा. वन महोत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री ने झारखंड में वनों को बढ़ाने का संकल्प लिया. और झारखंड की जनता से इसमें भागीदारी की अपील की. उन्होंने कहा कि शहरीकरण ही पर्यावरण का सबसे बड़ा दुश्मन है. ऐसे में हमें नए पेड़ों को लगाने के साथ-साथ पेड़ों को बचाना भी अपने लक्ष्य में शामिल करना होगा. वहीं, मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि झारखंड के किसी भी जंगल के पांच किलोमीटर के रेडियस में कोई भी आरा मशीन नहीं लगेगी. उन्होंने कहा कि शहरों की स्थिति ज्यादा बदतर हो रही है. इस दौरान उन्होंने गेतलसूद डैम और हरमू नदी का जिक्र भी किया.
Average Rating