New Delhi: दिल्ली से देवघर की विमान सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, 30 जुलाई को दिल्ली से देवघर की पहली इंडिगो फ्लाइट (Indigo Flight) नवनिर्मित देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) पर पहुंचेगी. खास बात ये है कि पहली फ्लाइट से BJP के कई नेता और सांसद देवघर जाएंगे और सबसे खास बात यह है कि इस फ्लाइट के पायलट भी भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी होंगे.
वहीं इस विमान में भाजपा नेता और भोजपुरी के तीन स्टार मनोज तिवारी, दिनेश लाल निरहुआ और रवि किशन भी मौजूद रहेंगे. वे देवघर में बाबा धाम मंदिर (Baba Dham temple) में पूजा करेंगे. वहीं, इस विमान में झारखंड के गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे भी यात्रा करेंगे. बता दें कि दिल्ली-देवघर फ्लाइट में पहला टिकट बुक देवघर के स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने कराया है. जानकारी के मुताबिक, यह विमान दोपहर बाद 2 बजकर 45 मिनट पर देवघर एयरपोर्ट पहुंचेगी. वहीं शाम 3 बजकर 15 मिनट पर विमान दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी और 5 बजकर 15 मिनट पर इंदिरागांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचेगी. देवघर-दिल्ली फ्लाइट का शुरुआती किराया ₹4799 रखा गया है. बता दें कि PM मोदी ने 12 जुलाई को झारखंड स्थित देवघर में एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. 654 एकड़ जमीन पर पर बने देवघर एयरपोर्ट को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के साथ बनाया गया है.
Average Rating