Jharkhand News: साहिबगंज के DC ने डॉक्टर को लगाई फटकार, कहा- पैसे तो कुत्ते भी कमाते हैं, तुम तो…..

jharkhandtimes

The DC of Sahibganj reprimanded the doctor, saying – even dogs earn money
0 0
Read Time:3 Minute, 53 Second

Sahibganj: झारखंड (Jharkhand) में साहिबगंज जिले के DC ने एक सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर को भरी महफ़िल में बेइज्जत कर दिया. उन्होंने कहा कि ‘पैसे तो कुत्ते भी कमाते हैं. डॉक्टर हो कम से कम तुम तो इंसानियत दिखाओ.’ इस घटनाक्रम के बाद हंगामा हो गया और नाराज डॉक्टर्स ने कार्य से बहिष्कार कर दिया. जिले के सरकारी डॉक्टरों ने सदर हॉस्पिटल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी सेवा ठप कर दी. डॉक्टरों ने अस्पताल में प्रदर्शन भी किया. वहीं डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से दूर दराज से आए मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. स्थिति ये है कि मरीजों को बिना इलाज के ही वापस जाना पड़ रहा है.

बता दें कि सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर हर दिन 1500 से ज्यादा मरीजों का ईलाज OPD में किया जाता है. वहीं, DC रामनिवास यादव का कहना है कि कर्तव्यहीनता पर उन्होंने फटकार लगाई है. यह घटना 4 जुलाई की है.

जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की बैठक चल रही थी. इस बीच किसी बात को लेकर साहिबगंज के DC रामनिवास यादव (DC Ramniwas Yadav) ने राजमहल अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक उदय मुर्मू को फटकार लगा दी और कहा कि ‘पैसे तो कुत्ते भी कमाते हैं, डॉक्टर हो… कम से कम तुम तो इंसानियत दिखाओ.’ DC रामनिवास यादव के शब्दों को लेकर साहिबगंज में बवाल मच गया है. सभी सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. उनका कहना है कि साहिबगंज के DC ने उनकी तुलना कुत्ते से की है, जिससे चिकित्सा वर्ग आहत हुआ है.

एक अन्य मामले में बोरियों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर बुद्धदेव मुर्मू को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. इस संबंध में DC ने स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर बुद्धदेव को निलंबित करने की अनुशंसा की थी. निलंबन के बाद उन्होंने इसकी शिकायत चिकित्सकों के संगठन IMA और झासा से की है, जिसके बाद डॉक्टरों ने DC रामनिवास यादव पर चिकित्सकों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. कहा जा रहा है कि इन दोनों ही घटनाओं को लेकर OPD ठप की गई है. हालांकि, OPD ठप करने का कारण डॉ. बुद्धदेव मुर्मू का निलंबन भी बताया जा रहा है. डॉक्टर निलंबन वापस लेने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अंदरखाने बताया जा रहा है कि चिकित्सक DC के लगातार कथित दुर्व्यवहार से आहत हैं.

वहीं, सरकारी डॉक्टर्स की हड़ताल से सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में शनिवार और रविवार को मरीजों का उपचार नहीं हो सका है. डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर सदर हॉस्पिटल में प्रदर्शन भी किया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment