Accident In Bihar: बिहार के जमुई जिले के मलयपुर क्षेत्र में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. बिहार सैन्य पुलिस (BMP) के जवानों को ले जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे BMP के 23 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, 18 जुलाई को होने वाले मुख्यमंत्री नितीश कुमार के प्रोग्राम के लिए सुरक्षा व्यवस्था के तहत BMP जवानों को लेकर बस जमुई पहुंची, जहां रविवार की सुबह पलट गई और 23 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना रविवार सुबह जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के एक पावर ग्रिड के पास उस समय हुई जब जवानों को लेकर जा रही बस सड़क किनारे 10 फीट गड्ढे में पलट गई. हादसे की सूचना मिलते ही मलयपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई. मलयपुर पुलिस के जवानों ने तुरंत सभी घायल बीएमपी जवानों को पास के सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, BMP जवानों को मुजफ्फरपुर जिले से जमुई जिले तक ले जाने के लिए जिस पुलिस बस का उपयोग किया गया था, उसमें करीब 30 BMP जवान थे.
गौरतलब है कि बीएमपी बिहार पुलिस के लिए राज्य सशस्त्र पुलिस बल है जिसका मुख्यालय पटना में सुरक्षा उद्देश्यों के लिए प्रतिनियुक्ति पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के अधिकारी के नेतृत्व में है.
Average Rating