सिर्फ नीला नहीं, गुलाबी और बैंगनी भी हो सकता है आसमान का रंग, जाने क्या है मामला

jharkhandtimes

Antarctica Pik Sky
0 0
Read Time:3 Minute, 24 Second

Antarctica Pik Sky : कुदरत ने हमारी धरती को तरह-तरह के रंगों से रंगा है। धरती पर पेड़ों की हरियाली, पहाड़ों के अलग-अलग रंग, नीला-हरा समंदर और दूर तक फैला नीला आकाश। यही चीज़ें धरती को रहने लायक और बेहद खूबसूरत बनाती हैं।

दरअसल, हमारी आंखें इन्हें ऐसा ही देखने की आदी हो चुकी हैं, ऐसे अगर किसी दिन पेड़ों की पत्तियां काली हो जाएं या फिर समंदर का पानी बैंगनी तो इंसान आश्चर्य में पड़ ही जाएगा।

कुछ ऐसा ही हुआ अंटार्कटिका (Antarctica) में. आमतौर पर आसमान का रंग नीला होता है, लेकिन कई बार कुदरत के कुछ चमत्कार दिखते हैं और वो चीज़ भी दिखने लगती है, जिसकी कल्पना न की गई हो। अंटार्कटिका में लोगों को ऐसी ही गुलाबी आकाश की तस्वीरें दिखीं तो वे चकित रह गए। सोशल मीडिया पर देखते ही देखते ये तस्वीरें वायरल हो गईं और इस विचित्र नज़ारे को देखकर लोग तरह-तरह की कल्पनाएं कर रहे हैं।

गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, आसमान का ये नज़ारा बिल्कुल अनोखा था। ऐसा लग रहा था मानो किसी हॉलीवुड साइंस फिक्शन की तरह कोई चीज़ छाया बनकर आसमान को ढकती जा रही है। ये डरावना लग रहा था क्योंकि आमतौर पर नीला या स्लेटी दिखने वाला आसमान गुलाबी और बैंगनी दिख रहा था। साइंस टेक्नीशियन स्टुअर्ट शॉ (Science Technician Stuart Shaw) ने अंटार्कटिका की ये तस्वीरें खींची हैं, जो स्कॉट बेस पर सर्दियों में तैनात थे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गुलाबी आसमान की तस्वीरें अपलोड की हैं और कैप्शन में लिखा- मानिए या न मानिए, इन शॉट्स को एडिट नहीं किया गया है और ये अविश्वसनीय है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Stuart Shaw (@flyonthewallimages)

जानकारी के लिए आपको बता दे की, अंटार्कटिका में आसमान के गुलाबी दिखने के पीछे वजह है यहां ज्वालामुखी का फूटना। ज्वालामुखी विस्फोट के बाद सल्फेट पार्टिकल्स, समुद्री नमक और वॉटर वेपर से बने एयरोसोल हवा में घूमते हैं। सूरज की रोशनी इन्हीं से होती हुई आती है, जिसकी वजह से आकाश में गुलाबी, बैंगनी और नीले रंग की आभा तैरने लगती है। इससे पहले चीन के झोउशान शहर का आसमान लाल हो गया था और अमेरिका के दक्षिण डकोटा के सिओक्स फॉल्स (Sioux Falls) में आसमान हरे रंग का हो गया था। न्यूज़ीलैंड के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर एंड एटमॉस्फेरिक रिसर्च (NIWA) की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में भी इस घटना का जिक्र किया गया है।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment