OMG. भाजपा सांसद पीसी मोहन ने ट्विटर पर एक बच्ची का दिल को छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है. इसमें एक छोटी-सी बच्ची एक सैनिक के पैर छू रही है. बेंगलुरु के सांसद ने वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘युवाओं को ऐसे संस्कार देना इस महान राष्ट्र के प्रति हर माता-पिता का कर्तव्य है.’
दरअसल, वीडियो में दिख रहा है कि सेना के 4 जवान मेट्रो स्टेशन के पास खड़े हैं. तभी एक बच्ची दौड़ते हुए उनके पास जाती है. कुछ वक़्त तो वह उन्हें देखती रहती है, फिर एक जवान के पैर छू लेती है. इसके बाद सिपाही भावुक हो जाता है और बच्ची के सिर पर हाथ रख देता है. यह देखकर पास खड़े दूसरे जवान भी मुस्कुराने लगते हैं. हालांकि, यह वीडियो किस शहर का इसका अभी पता नहीं चला है.
वहीं, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने लिखा कि इस बेटी को आशीर्वाद और परिवार को आभार कि बिटिया को ऐसे उत्तम संस्कार दिए. इस वीडियो को 9 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि हजारों लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वीडियो को 6 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.
इस बेटी को आशीर्वाद एवं परिवार को आभार बिटिया को उत्तम संस्कार देने के लिए 🙏 https://t.co/SgbI1PcRJv
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 15, 2022
सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- कोई पूछे संस्कार क्या होता है, तो उसे ये वीडियो दिखा दो. दूसरे यूजर ने लिखा- बच्चों को शुरू से इन चीजों की शिक्षा दी जानी चाहिए.
Average Rating