0
1
Read Time:1 Minute, 5 Second
Ranchi: झारखंड के खूंटी के निलंबित एसडीएम सैयद रियाज अहमद (SDM Syed Riaz Ahmed) को अदालत से जमानत मिल गई है. यह जमानत अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम संजय कुमार के अदालत से मिली है. बता दें कि इंटर्नशिप करने आई IIT की छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाई थी. इस मामले को लेकर खूंटी जिले के महिला थाने में SDM सैयद रियाज अहमद के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी. FIR दर्ज होने के बाद खूंटी पुलिस ने SDM सैयद रियाज़ अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. हालांकि आज खूंटी SDM को जमानत मिल गई है. वहीं, यौन शोषण का आरोप लगने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM HEmant Soren) ने अधिसूचना जारी कर खूंटी SDM सैयद रियाज अहमद को निलंबित (Suspended) कर दिया था.
Average Rating