Jharkhand News: रामगढ़ में मिथेन गैस का रिसाव से इलाके में मचा हड़कंप, ग्रामीण में खौफ

jharkhandtimes

Methane gas leak in Ramgarh created a stir in the area
0 0
Read Time:3 Minute, 41 Second

Ramgarh: रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड के लईयो उत्तरी व लईयो दक्षिणी पंचायत में बड़े पैमाने पर मीथेन गैस का रिसाव हो रहा है. गैस रिसाव होने से स्थानीय ग्रामीण काफी डरे हुए हैं. गैस का रिसाव दिनों-दिन भयावह रूप धारण करता जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, यह CCL झारखंड उत्खनन परियोजना प्रभावित क्षेत्र है. इन दिनों लईयो उत्तरी पंचायत के मुंडल टोगरी और कोठीटांड़ में डीप बोरिंग से ज्यादा मात्रा में मिथेन गैस का रिसाव हो रहा है. वहीं, लईयो उत्तरी पंचायत के मुखिया सुरेश महतो उर्फ मदन महतो ने कहा कि मिथेन गैस रिसाव के कारण दोनों पंचायतों के 10000 लोगों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इस दिशा में पहल नहीं किए जाने से ग्रामीणों में नाराजगी है.

मिथेन गैस का प्रेशर ज्यादा होने के वजह से कोठीटांड़ में बारह से पंद्रह फीट ऊपर पानी गिर रहा है. मुंडल टोंगरी में आठ से दस फीट पानी ऊपर की तरफ गिर रहा है. दोनों स्थानों पर गैस के तेज रिसाव के वजह से काफी तेज आवाजें निकल रही हैं. दोनों डीप बोरिंग किसान के उपजाऊ खेत में हैं. ज्यादा पानी निकलने के वजह से आसपास के खेतों में पानी जमा हो गया है.

वहीं, दूषित पानी के वजह से खेत में उगे घास और मिट्टी पीले होने शुरू हो गए हैं. खेत में उगे घास पशुओं के लिये घातक साबित हो सकते हैं. मिथेन गैस का रिसाव भी स्वास्थ्य के लिए नुक्सान है. इस संबंध में लईयो के किसान जीवलाल महतो, जयनंदन महतो, नागेंद्र महतो, शिवनारायण महतो, नेपाल रजवार, शिबू ठाकुर, रूपा महतो ने बताया कि दूषित पानी के कारण इलाके की उपजाऊ जमीन खराब हो रही है. इससे खेतों में अच्छी फसल नहीं होगी. इस वजह से किसानों में काफी गुस्सा है. किसानों ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन (CCL Management) मिथेन गैस रिसाव की ओर ठोस कदम नहीं उठा रहा है.

किसानों ने कहा कि प्रबंधन द्वारा पहल किए जाने के बाद गैस का रिसाव बंद हो जाता और किसानों के उपजाऊ खेत भी बर्बाद नहीं होते. इलाके के किसान खेती पर आश्रित हैं. खेती नहीं होने पर किसानों के बीच विकट समस्या उत्पन्न हो जायेगी. समस्या को दूर करने के लिये किसान प्रबंधन से बात करेंगे, ताकि समस्या को दूर किया जा सके. वहीं, झारखंड उत्खनन परियोजना के पीओ बीके साहू व चरही GM से मिथेन गैस रिसाव को लेकर उनका पक्ष जानने के लिए फोन पर संपर्क करने कि कोषसिंह किया गया, लेकिन इन अधिकारियों ने फोन रिसीव नहीं किया. इस वजह से इस मसले पर CCL प्रबंधन का पक्ष नहीं रखा जा सका है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
100 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment