देवघर: झारखंड दौरे पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देवघर में 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया. इस दौरान बाबाधाम को पीएम मोदी की सौगात भी मिली. पीएम मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. वहीं, देवघर में हवाई अड्डा के उद्धाटन समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने देवघर में अपने संबोधन की शुरुआत में सबका अभिनंदन जोहार से किया. सभी का स्वागत और शुभकामनाएं देते हुए CM सोरेन ने कहा कि आज सिर्फ देवघर ही नहीं पूरे झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है. हम जो सपने देखते हैं, जब वो पूरा होता है तो इसकी खुशी कुछ और होती है.
CM सोरेन ने कहा कि आज इस सपने को पूरा करने के लिए PM आये हैं यह गौरव की बात है. देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) का उद्धाटन हो रहा है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने भी कई घोषणाएं की है, उम्मीद है वो सपना भी जल्द पूरा होगा. मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी को जल मार्ग की भी जानकारी देते हूं जिसका निर्माण लगभग पूरा हो गया है.
CM सोरेन ने कहा कि सालों से यह राज्य एक जगह खड़ा था अब हिलता और चलता दिख रहा है. मौजूदा गतिविधि केंद्र और राज्य का सहयोग आप सभी के सामने है. मुख्यमंत्री ने कहा- एयरपोर्ट का सपना साल 2010 में देखा था. आज उस सपने को देश के PM ने पूरा किया यह गौरव की बात है. अनेकों सड़के कई योजनाएं, 16-17 हजार की योजनाओं का ऐलान होना है. यह झारखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगा. किसी मकान को किसी महल को बनाने के लिए मजदूरों की जरूरत होती है. वो महल या मकान बनने के बाद लोग मजदूरों को भूल जाते हैं, उसी तरह यह झारखंड देश को आगे ले जाने के लिए आज से नहीं बरसों से अपना योगदान दे रहा है.
CM सोरेन ने कहा कि झारखंड अपनी छाती फाड़कर लोहा, कोयला अनेक खनिज संपदाएं देश को दे रहा है, हमें उम्मीद है कि जिस तरह से आज इस एयरपोर्ट को बनाया है. लगभग 600 एकड़ जमीन अधिग्रहित हुई है, मैं देवघर एयरपोर्ट को बनाने में 300 परिवार विस्थापित हुए हैं उन लोगों की भी भूमिका काफी अहम है और मैं पूरे परिवार को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं .CM सोरेन ने आगे कहा कि राज्य सरकार हमेशा देश को आगे ले जाने में अपनी भूमिका निभायी है, केंद्र का सहयोग रहा तो अगले 5 से 7 सालों में देश के अग्रणी राज्य में गिना जायेगा. कई बातें हैं, कई बातें रखने की इच्छा है लेकिन हम जिन्हें सुनने के लिए जमा हुए हैं उन्हें सुनें.
Average Rating