Deoghar: देवघर एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उद्घाटन किया. पीएम मोदी के साथ देवघर पहुंचे नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने झारखंडवासियों को सौगात दिया. मंच से नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देवघर से 14 नए रूट शुरू होंगे. बोकारो, जमशेदपुर और दुमका के एयरपोर्ट को भी चालू करेंगे, झारखंड में प्रतिदिन साढ़े 7000 यात्रियों का आना-जाना होता. प्रतिदिन 56 हवाई जहाज का आना-जाना झारखंड से होता है, देवघर से रांची देवघर से पटना और देवघर से दिल्ली के लिए उड़ाने चलेंगे.
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आध्यात्म, धर्म और संस्कृति को जोड़ने का संकल्प PM ने लिया है. आस्था के गौरव को प्रतिबिम्बित करना PM का ध्येय है. उन्होंने बताया कि देवघर एयर पोर्ट पर पांच लाख की कैपेसिटी है. देवघर को रांची, पटना के साथ जोड़ा जाएगा. आनेवाले दिनों में देवघर को दिल्ली से जोड़ा जाएगा.
उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि PM मोदी का संकल्प है कि हवाई चप्पल पहननेवाले भी हवाई यात्रा करे. 14 नए रूट झारखंड के लिए परिचालित होंगे. भारत को भारत से जोड़ने का सपना PM का है. 70 साल में 74 हवाई अड्डे थे 8 सैलून में 68 हवाई अड्डे बने हैं.
Average Rating