Lohardaga : झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उराव अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्होंने होमगार्ड की बहाली को लेकर बड़ा बयान दिया है. लोहरदगा में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव (Rameshwar Oraon) ने कहा कि होमगार्ड की बहाली में स्थानीय लोगों को ही प्राथमिकता दिया जाएगा. किसी भी कीमत पर बाहरी लोगों को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी.
हर हाल में स्थानीय युवाओं को दी जाएगी प्राथमिकता :रामेश्वर उरांव
दरअसल मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव लोहरदगा पहुंचे हैं. इस बीच डॉ रामेश्वर उरांव ने मीडिया द्वारा कई सवालों के जवाब देते हुए यह साफ तौर पर संदेश दे दिया कि वह किसी भी हालत में परिस्थितियों के साथ समझौता करने वाले नहीं हैं. होमगार्ड की बहाली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि होमगार्ड की भर्ती में हर हाल में स्थानीय युवाओं को ही प्राथमिकता मिलेगी. बाहरी लोगों को किसी भी हालत में प्राथमिकता नहीं दी जाएगी.
Average Rating