बड़कागांव: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद की पहल पर दिनांक 10 जुलाई दिन रविवार को आदर्श मध्य विद्यालय बड़कागांव मे निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर मे चर्म, गुप्त एवं कुष्ठ रोग विशेषज्ञ डॉ राजकिशोर, ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक कुमार, जनरल फिजिशियन डॉक्टर अनिल कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकिता खंडेलवाल, दांत एवं मुंह रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस जमील मौजूद रहेंगे.
इस निशुल्क जांच शिविर में सभी प्रकार के जांच बिल्कुल मुफ्त किया जाएगा. दिनांक 10 जुलाई दिन रविवार को सुबह प्रातः 11:00 से संध्या 3:00 तक जांच शिविर आयोजित की गई है जिसमें स्थानीय लोगों का निशुल्क जांच कराया जाएगा इस अवसर पर अंबा प्रसाद ने कहा कि जिन लोगों को किसी भी तरह की बीमारी, रोग या अन्य समस्या है वह बड़कागांव काली मंदिर के समीप आदर्श मध्य विद्यालय पहुंच कर शिविर का अवश्य लाभ ले.
Average Rating