देवघर: देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) का उद्धघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हाथों 12 जुलाई को होगा. इसको लेकर देवघर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है. वहीं, 12 जुलाई से श्रावणी मेला भी शुरू हो रहा है. इससे पहले 12 जुलाई को देवघर और आसपास के जिलों के लोगों को PM मोदी देवघर एयरपोर्ट की बड़ी सौगात देंगे. श्रवणी मेले से पहले झारखंड के दूसरे सबसे बड़े हवाई अड्डे से घरेलू उड़ान की शुरुआत हो जाएगी.
बताया जा रहा है कि PM मोदी देवघर पहुंचेंगे तो बाबा भोले नाथ का दर्शन और पूजा-पाठ करेंगे. इसके बाद एयरपोर्ट का उद्घाटन और जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने PM मोदी के दौरे को लेकर कहा कि पीएम ने जिस तरह बनारस में कहा था कि मां गंगा ने उन्हें बुलाया था, हो सकता है यहां आकर कहें कि बाबा भोलेनाथ ने उन्हें बुलाया है. लेकिन अभी सोचने और समझने की जरूरत है. प्रधानमंत्री के 8 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है, जो वादे उन्होंने किए गए हैं वे पूरा हुआ है या नहीं. झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी PM हैं और उन्हें PM के तौर पर ही उद्घाटन समारोह में भाग लेना चाहिए. उनका पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेना कहीं से उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि देवघर एयरपोर्ट पहले से प्रस्तावित था और उस पर काम भी चल रहा था इसीलिए इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.
Average Rating