CIL Recruitment 2022 : कोल इंडिया लिमिटेड में 1 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, 1,60,000 तक सैलरी

jharkhandtimes

More than 1 thousand posts will be recruited in Coal India Limited, salary up to 1,60,000
0 1
Read Time:5 Minute, 11 Second

CIL Recruitment 2022 : कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने 1 हजार से ज्यादा मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती की घोषणा की है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.coalindia.in के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 22 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

CIL Recruitment : ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2022 तक

1050 रिक्ति के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले भर्ती के संबंध में सभी डिटेल्स अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2022 है.

पद का नाम – मैनेजमेंट ट्रेनी

खाली पद – 1050

ऑनलाइन आवेदन शुरू- 23 जून 2022 (सुबह 10:00 बजे) से.

अंतिम तिथि- 22 जुलाई 2022 (रात 11:59 बजे) तक.

CIL Recruitment 2022 : ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका

स्टपे 1: कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.coalindia.in पर जाएं.

स्टेप 2: जिन उम्मीदवारों ने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उन्हें अपनी श्रेणी के मुताबिक आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) के लिए खुद को रजिस्टर्ड करना होगा.

स्टेप 3: उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेज अपलोड करने होंगे.

स्टेप 4: आवेदक का डैशबोर्ड बनाने के लिए ये अनिवार्य है.

स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन के बाद, एक यूनिक आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें.

स्टेप 6: सफलतापूर्वक लॉग इन करने के बाद, सीआईएल भर्ती 2022 देखें और “Apply” पर क्लिक करें.

स्टेप 7: एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आवश्यक डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे. सभी विवरण भरें और दस्तावेज अपलोड करें.

स्टेप 8: फॉर्म का रीचेक करें और इसे सब्मिट करें .

स्टेप 9: ऑनलाइन उपलब्ध विभिन्न भुगतान विधियों में से किसी का उपयोग करके अपनी श्रेणी के लिए उल्लिखित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

स्टेप 10: आवेदन पूरा होने के बाद प्रिंटआउट लें और भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म की एक प्रति सुरक्षित रखें.

CIL Recruitment: वैकेंसी डिटेल्स

माइनिंग- 699 पद

सिविल- 160 पद

इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलिकम्युनिकेशन – 124 पद

सिस्टम और ईडीपी – 67 पद

कुल पदों की संख्या- 1050

CIL Recruitment: शैक्षिक योग्यता

मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए पात्र होने के लिए अनिवार्य शैक्षिक योग्यता आईटी / बीई / बी.टेक / बीएससी / एमसीए है.

CIL Recruitment: आयु सीमा

कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा 30 वर्ष है. आयु में छूट में ओबीसी वर्ग के लिए 3 साल की छूट और एससी / बीसी उम्मीदवारों के लिए 5 साल की छूट शामिल है. ईडब्ल्यूएस, ईएसएम और पीडब्ल्यूडी जैसी अन्य श्रेणियों को भी नियमों के मुताबिक आयु में छूट मिल सकती है.

एप्लीकेशन फीस

जनरल कैटेगरी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में देनी होगी। इसके विपरीत एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी और कोल इंडिया में कार्य करने वाले उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

लिखित परीक्षा (GATE Exam)

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

GATE-2022 के स्कोर/अंकों के आधार पर प्रत्येक विषय के लिए अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी.

CIL Recruitment: कोल इंडिया लिमिटेड वेतन डिटेल्स

चयनित उम्मीदवारों को ई-2 ग्रेड में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में 50,000 रुपये – 1,60,000 / – रुपये के प्रारंभिक मूल वेतन पर रखा जाएगा. प्रशिक्षण अवधि के दौरान 50,000/- प्रति माह दिए जाएंगे.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
100 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment