Hazaribagh News: क्षेत्र के खराब पड़े सड़कों के निर्माण के लिए ग्रामीण विकास विभाग के सचिव से मिले विधायक अंबा प्रसाद

jharkhandtimes

MLA Amba Prasad met Secretary of Rural Development Department for construction of damaged roads of the area
0 0
Read Time:4 Minute, 41 Second

अधिक से अधिक खराब सड़कों का जीर्णोद्धार हो उसके लिए लगातार किया जा रहा है प्रयास-अंबा

हजारीबाग :बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने ग्रामीण विकास विभाग एवं ग्रामीण कार्य मामले विभाग के सचिव डॉ मनीष रंजन से मुलाकात किया एवं विभिन्न योजनाओं के लिए पत्र सौंपा। सचिव डॉ मनीष रंजन से मुलाकात के दौरान अंबा प्रसाद ने क्षेत्र के कई सड़कों के निर्माण हेतु पत्र सौंपा एवं कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण कार्य विभाग से चल रही योजनाओं की संख्या ना के बराबर है, ऐसे में अति पिछड़ा क्षेत्र होने पर सड़कों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। साथ ही पूरा क्षेत्र खनन प्रभावित है ऐसे में सड़कों का निर्माण जनहित में करना अति आवश्यक है।

क्षेत्र में खराब पड़े सड़कों का निर्माण हो तथा अधिक से अधिक योजनाओं को यथाशीघ्र धरातल पर उतारा जा सके इसके लिए लगातार विधायक के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों को उक्त सड़कों का डीपीआर बनाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।

योजनाएं जिसके लिए विधायक ने की अनुशंसा

पतरातू प्रखंड

पतरातू प्रखंड के कंडेर पंचायत भवन से लेकर फुटानी चौक तक पथ निर्माण, चंदवरीटाड से तेलियातू ओवरब्रिज तक पथ निर्माण, कुशियारा प्रमोद साहू के घर से देवरिया तक कालीकरण पथ निर्माण, लादी उगन मोड़ से तालाब तक पथ निर्माण।

बड़कागांव प्रखंड

बड़कागांव प्रखंड के ग्राम महुगाई कला से हरलि तक कालीकरण पथ निर्माण, ग्राम अंबाजीत मोतरा रोड से हाहे तक पथ निर्माण, ग्राम सुकुलखपीया से रजहर सीमान तक पथ निर्माण, बड़कागांव सूर्य मंदिर से चेपाकला तक पथ निर्माण, भगवान बागी रोड से लकुरा तक ईट सोलिंग पीसीसी पथ निर्माण, राजा बागी से सीकरी हाई स्कूल तक पीसीसी पथ निर्माण, थाना मोड़ से बुढ़वा महादेव तक पथ निर्माण, ग्राम झीकजोर से पचरा तक पथ निर्माण।

केरेडारी प्रखंड

केरेडारी प्रखंड के पूरनी पेटो नीम चौक से बूढ़े मैया झाबर गडड़ा होते हुए बालको राम के घर तक, ग्राम बुंडू मे मेन रोड से सहनाडोंगरी होते हुए हल्दीकोचा तक पथ निर्माण, ग्राम बुंडू में विक्रम यादव के घर से उत्क्रमित उच्च विद्यालय होते हुए दामोदर नदी तक पथ निर्माण, ग्राम कुम्हरा बैंगबरी में कालीकरण रोड से अरनवा तक पथ निर्माण, ग्राम बैंगबरी में जीतन साब के घर होते हुए शमशान रोड तक पथ निर्माण, ग्राम बटूका बंदरलोरिया से तेतरिया तक, ग्राम खपीया से बुंडू, बुंडू पक्की सड़क से दामोदर नदी तक पथ निर्माण, बुंडू बरियातरी पक्की सड़क से दामोदर नदी तक पथ निर्माण।

टंडवा प्रखंड

टंडवा प्रखंड के ग्राम कारो चौक से चौकीटाड सड़क पार तक पथ निर्माण, ग्राम कारो चौक से गहरी नदी तक पथ निर्माण, ग्राम हेमनदाग से फुलझर तक पथ निर्माण, ग्राम हेमनदाग तालाब से बचरा बस्ती तक पथ निर्माण एवं बचरा बस्ती से डमारु तक पथ निर्माण शामिल है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment