योजनाओं को ससमय धरातल पर उतारा जाए तथा गुणवत्ता का रखा जाए ध्यान-अंबा
रामगढ़: सोमवार को हजारीबाग समाहरणालय में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति ( Disha ) की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद जयंत सिन्हा के द्वारा की गई जिसमें बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, रामगढ़ विधायक ममता देवी, उपायुक्त रामगढ़, उप विकास आयुक्त रामगढ़ समेत जिले के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति ( Disha ) की बैठक में अंबा प्रसाद ने कहा कि पूरे क्षेत्र में चल रहे विकास योजनाओं को ससमय धरातल पर उतारा जाए और इसमें गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए ताकि उच्च गुणवत्ता का निर्माण कार्य को धरातल पर उतारा जा सके।
पतरातू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराया जाय
अंबा प्रसाद ने बैठक में क्षेत्र से जुड़े कई समस्याओं को मुख्य रूप से उठाया| उन्होंने पतरातू प्रखंड में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पुनरीक्षित प्राक्कलन यथाशीघ्र भेजकर अस्पताल का अधूरा भवन निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया।
पतरातू ब्लॉक मोड़ से ग्राम टोकीशुद तक सड़क निर्माण की उच्च स्तरीय जांच की मांग विधायक ने की
विधायक ने पतरातू ब्लॉक मोड़ से संकुल बरवा टोला होते हुए ग्राम टोकीशुद तक सात आठ महीने पूर्व ही बनी सड़क जर्जर हो जाने को लेकर उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अभी 6–7 महीने ही हुए है कार्य पूर्ण हुए और पहली बारिश में ही कई जगह गड्ढे हो गए हैं, पानी जम गया है इसीलिए तुरंत स्तरीय जांच कराई जाए एवं संवेदक पर कार्रवाई की जाए।
विधायक ने सड़क और पुल निर्माण की योजनाओं को जल्द शुरू करने को कहा
विधायक ने पतरातु रांची मुख्य मार्ग नलकारी पुल से हरिहरपुर बीजा होते हुए ओरमांझी तक पथ निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने का आदेश जो विभाग से प्राप्त है। उस पर अंबा प्रसाद ने सवाल उठाया कि जब आदेश तैयार है तो डीपीआर क्यों नहीं बनाया जा रहा है, विधायक ने तत्काल डीपीआर भेजने की मांग उठाई।
अंबा प्रसाद ने ग्राम पंचायत कुरसे मे रेलवे लाइन के ऊपर फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण की भी मांग की, उन्होंने कहा कि ब्रिज निर्माण होने पर ग्रामीणों को अभी जो चार-पांच किलोमीटर देवरिया होकर जाना पड़ता है ब्रिज बन जाने से 500 मीटर में ही गांव मुख्य पथ से जुड़ जाएगा।
पतरातू रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चालू करने एवं इस विषय पर जरूर आवश्यक कार्य यथाशीघ्र संबंधित विभाग को भेजने को लेकर भी अंबा प्रसाद ने बात उठाई एवं कहा कि लोगों को आए दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ता है, इस संबंध में मेरे द्वारा काफी बार विधानसभा में भी आवाज उठाई गई और अब जब रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए प्रक्रिया अंतिम में है तो इसमें जिला प्रशासन आवश्यक कार्रवाई कर इस योजना को शीघ्र अति शीघ्र धरातल पर उतारे।
अंबा प्रसाद ने खैरा माझी द्वार से सांकुल पंचायत भवन तक 1.5 किलोमीटर कालीकरण सड़क एवं पतरातू शहीद चौक से मां पंच बहनी स्कूल लबगा तक के जर्जर सड़क को निर्माण कराने की भी मांग की।
विधायक ने भुरकुंडा और चैनगड्डा की पेयजल व्यवस्था के स्थाई समाधान की मांग की
विधायक अंबा प्रसाद ने भुरकुंडा वाटर सप्लाई सेंटर से बार-बार मोटर पंप खराब होने की घटना पर कहा कि तकनीकी कारणों की वजह से कई कई दिन पानी की सप्लाई रुक जाती है एवं लोगों को पेयजल की भारी समस्या से जूझना पड़ता है इसीलिए हर वक्त सीसीएल प्रबंधन एक वैकल्पिक मोटर का व्यवस्था करें ताकि अगर एक मोटर खराब हो तो इसका खामियाजा आम इंसान को ना झेलना पड़े।
चैनगड्डा मे गहराते पानी संकट एवं सीसीएल द्वारा मात्र एक टैंकर प्रतिदिन पानी भेजे जाने पर अंबा प्रसाद ने कहा कि ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने हेतु स्थाई समाधान निकाला जाए एवं डीप बोरिंग अथवा जल मीनार की व्यवस्था कराई जाए ताकि इस समस्या का स्थाई समाधान हो।
विधायक ने गैरमजरूआ भूमि के रैयती दर पर मुआवजे भुगतान की मांग पर जोर दिया
भू अर्जन विभाग हजारीबाग के द्वारा पतरातू प्रखंड रामगढ़ के लिए अधिग्रहित की गई ग्राम बलकुदरा, रसदा, गेंगदा एवं जयनगर के गैरमजरूआ खास भूमि का मुआवजा वर्तमान दर से एवं भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के तहत करने को लेकर की मांग को।मजबूती से रखा और कहा कि मामले में बहुत विलंब किया जा रहा है, शीघ्र कार्रवाई की जाय।
पत्रकारों के लिए रामगढ़ में बनाया जाए अत्याधुनिक प्रेस क्लब
अंबा प्रसाद ने दिशा की बैठक में रामगढ़ जिले के पत्रकारों के लिए अत्याधुनिक प्रेस क्लब के भवन निर्माण को लेकर भी मांग किया। उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिले के पत्रकारों को वर्ष 2019 में तत्कालीन उपायुक्त के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के भवन को प्रेस क्लब कार्यालय के संचालन के लिए आवंटित किया था। वर्तमान में प्रेस क्लब से लगभग जिले भर के 200 से अधिक पत्रकार जुड़े हुए हैं। वर्तमान में भवन की स्थिति काफी जर्जर है कभी भी ध्वस्त हो सकता है इसीलिए प्रेस क्लब रामगढ़ के लिए अत्याधुनिक भवन निर्माण कराया जाए।
भुरकुंडा सब्जी बाजार और जनता टॉकीज में जल्द होगी हाई मास्ट
भुरकुंडा स्थित सब्जी बाजार के पास खराब पड़े हाई मास्ट लाइट को बनाने एवं जनता टॉकीज के पास नया हाई मास्ट लगाने को लेकर भी फिर से विधायक ने बैठक में मामला उठाया एवं यथाशीघ्र संज्ञान लेने हेतु मांग की। मौजूद अधिकारियों ने बताया कि इस दिशा में कार्य जारी है यथाशीघ्र दोनों स्थान पर लाइट लगाया जाएगा।
पालू में पंचायत ग्रोथ सेंटर का उपयोग, न्यू मार्केट कटिया चौक में शौचालय को शुरू किया जाय, रसदा में कम्युनिटी हॉल निर्माण में बाधा को दूर किया जाय
पालू पंचायत में चार करोड़ 20 लाख की लागत से राज्य का पहला पंचायत ग्रोथ सेंटर जो वर्तमान में धूल फांक रहा है एवं प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार हो रहा है उसको जिस उद्देश्य से बनाया गया उस स्तर से इस्तेमाल में लाने के लिए भी अंबा प्रसाद ने बैठक में मामला उठाया।
विधायक ने न्यू मार्केट कटिया चौक में नवनिर्मित शौचालय जो जिला परिषद के फंड से बना है और बिजली संबंधित मामले के चलते रुका हुआ है उसका तुरंत निष्पादन कर शौचालय शुरू करवाने का मांग किया।
ग्राम रसदा मे बनने वाले कम्युनिटी हॉल पर अंचल अधिकारी द्वारा एनओसी दिए जाने के बावजूद कंपनी के द्वारा उप विकास आयुक्त के स्तर से एनओसी की मांग किए जाने पर अंबा प्रसाद ने कहा कि जिला से इस संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश दिया जाए कि अंचल अधिकारी के स्तर से निर्गत एनओसी भी मान्य होगा ताकि विकास कार्य जारी रहे वहीं कंपनी द्वारा सीएसआर फंड से विकास कार्य नहीं किए जाने पर भी निशाना साधते हुए अधिक से अधिक योजनाओं को पारित करने हेतु मांग की।
सर्वजन पेंशन संबंधी शिकायतों को जल्द से जल्द निष्पादन किया जाय–अंबा प्रसाद
जिले के योग्य लाभुकों को सर्वजन पेंशन का लाभ नहीं मिलने की शिकायतें प्राप्त होने पर जल्द से जल्द आपके द्वारा आपके सरकार कार्यक्रम से प्राप्त आवेदन का निष्पादन किया जाय।
लोगों को बरसात के दिनों में घर गृहस्थी के लिए बालू की समस्या न हो
एनजीटी लगने पर बालू की समस्या लोगों को ना हो उसके लिए उचित व्यवस्था कराने की बात भी विधायक के द्वारा रखा गया।
पतरातू प्रखंड में धान अधिप्राप्ति केंद्र की संख्या बढ़ाई जाए
पतरातू प्रखंड में काफी कम मात्रा में धान अधिप्राप्ति केंद्र पर भी संज्ञान लेते हुए कहा कि किसानों को काफी दूर जाकर अपने ध्यान को बेचा जाता है इसीलिए आगामी वित्तीय वर्ष में धान अधिप्राप्ति केंद्र को अधिक से अधिक पंचायतों में खोला जाए।
विधायक ने जापानी इंसेफलाइटिस से ग्रसित बच्ची के इलाज हेतु सरकारी मदद पहुंचाने की मांग की
पतरातू प्रखंड के किन्नी निवासी 14 वर्षीय मानसी पिता सुशील टोप्पो जो जापानी इंसेफलाइटिस से ग्रसित है उनका इलाज संबंधी सरकारी मदद पहुंचाने को लेकर भी मांग की।
Average Rating