Mandar By-Election Result: मांडर विधानसभा उपचुनाव (Mandar By-Election Result) की काउंटिंग जारी है. इस बीच झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मांडर उपचुनाव में शिल्पी नेहा तिर्की की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि अब तक के रुझान को देखते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी उत्साहित है और कांग्रेस की जीत तय है.
मांडर उपचुनाव काउंटिंग के 14वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की 11,050 वोट से आगे चल रही है. इस राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी को 62792 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर को 51742 वोट मिले हैं. वहीं, झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि BJP के अलावा अन्य कोई भी प्रत्याशी दूर-दूर तक कांग्रेस के प्रत्याशी के सामने नहीं है.
झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कहा कि राष्ट्रपति चुनाव एक संवैधानिक पद है. इसे लेकर पक्ष विपक्ष का एक विचारधारा के तहत चुनाव लड़ा जा रहा है. आने वाले समय में स्पष्ट होगा कि महागठबंधन में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा किन्हें वोट करेगी. लेकिन कांग्रेस पार्टी क्लियर है. वहीं यूपीए द्वारा दिए गए प्रत्याशी को मतदान करेगी और इसके लिए यूपीए गठबंधन के तमाम पार्टी तैयारियों में जुटा है.
Average Rating