Hazaribagh: केरेडारी प्रखंड अंतर्गत सलगा पंचायत में विधायक अम्बा प्रसाद के द्वारा दौरा किया गया इस दौरान उन्होंने सलगा पैक्स के सामने पुरनका अहरा के मैदान में ग्राम पंचायत सलगा गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक किया एवं विकास योजनाओं की समीक्षा की. जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर बारी बारी से रखा.
विधायक अंबा प्रसाद ने समस्याओं को सुनने के पश्चात ऑन द स्पॉट निदान किया और उन्होंने मौके पर मौजूद मुखिया पार्वती देवी से कहा की जिनका आवास पल्स के सूची में नाम है और मिट्टी का घर है उनको प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति किया जाए. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेशानुसार रोजगार सेवक एवं बीएफटी को वृद्धा एवं विधवा पेंशन नहीं हुवा है और 60 वर्ष पूरे हो गए हैं, उन्हें वृद्धा पेंशन में नाम जोड़ा जाय. वही विधवा पेंशन के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र लेकर पेंशन स्वीकृति किया जाए.
विधायक अंबा प्रसाद ने कुछ कार्य ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया जैसे राशन कार्ड में नाम जोड़ना, नया राशन कार्ड बनवाना तथा सड़क एवं पीसीसी, मोहल्ले में चापाकल, वृद्धा एवं विधवा पेंशन की स्वीकृति, उज्जवल गैस कनेक्शन, एवं मिनी जल मीनार,ग्रामीणों के द्वारा बताए हुवे बचे हुए कार्यों को देखते हुए धरातल पर लाने की बात कही गई.
इस मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र में लगातार हर एक पंचायत का दौरा किया जा रहा है तथा विकास कार्यों में तेजी लाई जा रही है ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं को धरातल में उतारा जाएगा. मौके पर कांग्रेश पंचायत अध्यक्ष अर्जुन साव, टिकेश्वर कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि कुंवर साव, मुखिया पार्वती देवी, कंडाबेर मुखिया दिनेश साव, अशोक बंटी राज, प्रकाश साव, बेंगवरी पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र प्रजापति, बीएफटी प्रभु कुमार साव, रोजगार सेवक किशोर कुमार राम, बिनोद राम, चिंतामन साव, रूपेश कुमार, मनोज कुमार, बलराम साहू, वार्ड सदस्य मंजू देवी, सुषमा देवी, ललिता देवी, किरण देवी, सहित सैकड़ों महीला पुरूष मौजूद थे.
Average Rating