Ranchi: झारखंड सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों (government schools) के भवनों को गुलाबी रंग से बदलकर अब हरे और सफेद रंग में रंगने का फैसला लेने के बाद बच्चों को मिलनेवाली पोशाक भी हरी होगी. सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों का पैंट हरा और शर्ट सफेद रंग का होगा. वहीं, छात्राओं को मिलने वाली पोशाक में सलवार हरा और शूट सफेद और हरा रंग का होगा. दुपट्टा भी हरा रंग का ही होगा. हालांकि कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को नेवी ब्लू रंग का पैंट और गुलाबी रंग का शर्ट दिया जाएगा. टाई का रंग भी नेवी ब्लू होगा.
वहीं, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) को झारखंड के सरकारी स्कूलों में यूनिफॉर्म (Uniform) के रंग बदलने को लेकर एक प्रस्ताव भेजा है. जानकारी मिल रही है कि इस प्रस्ताव पर जगरनाथ महतो की मंजूरी मिल गई है. झारखंड में तीसरी बार सरकारी स्कूलों के बच्चों के पोशाक के रंग में बदलाव किया जा रहा है.
आप को बता दे कि झारखंड सरकार ने स्कूलों के रंग में भी बदलाव करने का निर्देश दिया है. इसके तहत स्कूलों का रंग सफेद होगा, जिसमें हरे रंग की पट्टियां होंगी. खिड़की व दरवाजे हरे रंग में रंगे जाएंगे. वहीं, भाजपा ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा था कि राज्य सरकार JMM से जुड़े हरा रंग को स्कूलों में लागू कर रही है. BJP ने आरोप लगाया कि वास्तव में हरा और सफेद रंग सत्तारूढ़ झामुमो पार्टी के झंडे से जुड़े हैं जिसके चलते झामुमो सरकार ने यह कदम उठाया है. वहीं शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की दलील है कि हरे रंग हरियाली का प्रतीक है. चिकित्सीय दृष्टि से भी आंखों के लिए यह रंग सुकून दायक माना गया है तो सफेद रंग स्वच्छता व ताजगी का प्रतीक है.
Average Rating