Solan: हिमाचल प्रदेश के सोलन में स्थित टिंबर ट्रेल रोपवे (timber trail ropeway) में सोमवार को तकनीकी गड़बड़ी आ गई. एक ट्रॉली बीच में ही अटक गई. इस ट्रॉली में 11 लोग सवार थे. जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) जारी है. पर्यटकों को ट्रॉली से निकालने के लिए दूसरी केबल कार का सहारा लिया जा रहा है. 4 से 5 पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है लेकिन कुछ पर्यटक अब भी ट्रॉली में ही हैं. इन पर्यटकों को निकालने के लिए रोपवे के तकनीकी एक्सपर्ट के साथ हिमाचल पुलिस के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं.
सोलन SP वीरेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया है कि करीब 1:30 बजे परवाणू के टीटीआर में तकनीकी दिक्कत आने के वजह से केबल कार बीच मे अटकी. केबल कार में फंसे पर्यटकों ने बताया है कि वे लोग रिजॉर्ट जा रहे थे, तकनीकी दिक्कत आने के वजह यहां पर टिंबर ट्रेल फंस चुकी है,उनका कहना है कहा कि रेस्क्यू ट्रॉली के माध्यम से उन्हें नीचे उतारने कीआशिष की जा रही है लेकिन वे लोग उतरने की हालत में नहीं है. वहीं, जिला प्रशासन ने इन्हें सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए सेना से मदद मांगी है. इस बीच तकनीकी खराबी के कारण हवा में अटकी ट्रॉली को दुरुस्त करने के लिए तकनीकी टीम भी पहुंच गई है.
Average Rating