Ranchi: मांडर उपचुनाव में खड़े बीजेपी के बागी नेता देवकुमार धान के चुनाव प्रचार के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Awaisi) रांची आए हैं. एयरपोर्ट पर AIMIM चीफ के स्वागत के लिए भारी तादाद में AIMIM के कार्यकर्ता मौजूद थे. तभी औवेसी जिंदाबाद के नारों के बीच “पाकिस्तान जिंदाबाद” का नारा भी सुनाई दिया. इसे लेकर प्रदेश BJP के नेता अब हेमंत सरकार (Hemant Sarkaar) पर हमलावर होने के साथ भड़क भी गई है.
राँची एयरपोर्ट पर पाकिस्तान समर्थित भारत के गद्दारों ने असदुद्दीन ओवैसी के राँची आने पर लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे। देशविरोधी नारे लगाने वालों को तुरंत गिरफ्तार करे झारखंड सरकार। वक्त आ गया है @asadowaisi और इनके जैसे गद्दारों को देश से बाहर किया जाए। @HMOIndia @JharkhandCMO pic.twitter.com/UTRdYDRibI
— CP Singh (@bjpcpsingh) June 19, 2022
रांची विधायक सीपी सिंह (MLA CP Singh) ने कहा कि राँची एयरपोर्ट (Ranchi Airport) पर पाकिस्तान समर्थित भारत के गद्दारों ने असदुद्दीन ओवैसी के राँची आने पर लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे. देश विरोधी नारे लगाने वालों को तुरंत गिरफ्तार करे झारखंड सरकार. वक्त आ गया है. असदुद्दीन ओवैसी और इनके जैसे गद्दारों को देश से बाहर किया जाए. वहीं, सीपी सिंह ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय और झारखंड सरकार को भी इस संदर्भ में संज्ञान लेने को कहा है.
Average Rating