Ranchi: झारखंड में मॉनसून की एंट्री प्रवेश कर गया. 3 दिन में पूरे राज्य में मॉनसून की बारिश होने लगेगी. आज धनबाद, हजारीबाग समेत कई जिलों में बारिश के आसार हैं. वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार, शनिवार को (18 जून) झारखंड में मानसून का प्रवेश साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़ और दुमका के रास्ते हुआ है. वहीं इस साल मानसून में बेहतर बारिश की भी संभावना जताई गई है. मानसून आगमन के साथ ही राज्य के कई हिस्से में शनिवार को अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है.
मानसून की दस्तक के साथ ही 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा बारिश कोडरमा के सतगांवा में 87 एमएम रिकॉर्ड किया गया. वहीं मानसून के आते ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. इस बीच अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री गोड्डा में दर्ज की गई, जबकि न्यूनतम तापमान रांची में 22.9 डिग्री रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 6 दिनों तक रांची व आसपास के इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. वहीं राज्य के अन्य जिलों में भी मानसून का असर पूरे हफ्ते देखने को मिलेगा.
Average Rating