Ranchi :झारखंड में साइबर क्राइम (Cyber Crime In Jharkhand) लगातार बढ़ता जा रहा है. ताज़ा मामला झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू के साथ हुआ. उनके साथ ठगी का ये मामला वैष्णो देवी के दर्शन से जुड़ा हुआ है. ठगी का पता चलते ही रांची के गोंदा थाने में FIR दर्ज कराई गई है. दरअसल, CM सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद अपने पूरे परिवार के साथ इसी महीने 12 जून को वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मू के कटरा जाने वाले थे. वैष्णो देवी में दर्शन पूजा की इंतेज़ाम और वैष्णो देवी के दरबार में जाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा मुहैया करवाने की जिम्मेवारी मुख्यमंत्री सचिवालय (CM Secretariat) के एक कर्मचारी को दी गई थी. CM सचिवालय के कर्मचारी ने बुकिंग के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर मोबाइल नंबर 84209 84902 हासिल किया था. यही से ठगी की प्रक्रिया शुरू हो गई थी.
CM सचिवालय के कर्मचारी ने इंटरनेट से एक मोबाइल नंबर निकाला और उसपर कॉल किया. मोबाइल धारक ने खुद का नाम आकाश कुमार बताया. उसने हेलीकॉप्टर सेवा, टिकट और दर्शन के लिए तत्काल 13840 ऑनलाइन जमा कराने की बात कही और एक अकाउंट नंबर भी दिया. CMO कर्मी ने खाते में राशि जमा करवा दी. पैसा भेजने पर हेलीकॉप्टर का टिकट दे दिया गया. इसके बाद तीन लोगों के दर्शन के लिए 2100 की दर से 6300 की मांग की गई. यह पैसा ट्रांसफर किया गया. वहीं, पैसे जमा होने के बाद हेलीकॉप्टर सेवा के लिए इंश्योरेंस कराने के नाम पर CMO के कर्मी से फिर एक बार 17 हजार की मांग की गई. ठगी करने वाले शख्स ने सीएमओ के कर्मचारी को यह भरोसा दिलाया कि इंश्योरेंस की रकम 160 काटकर बाकी लौटा दी जाएगी. जैसे ही पूरे पैसे अकाउंट में जमा हुए ठगी कर रहे व्यक्ति ने अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया. तब जाकर सब को यह बात समझ में आई कि वैष्णो देवी दर्शन के नाम पर किसी साइबर फ्रॉड ने ठगी कर ली है.
पूरे घटना को लेकर CM के प्रधान आप सचिव उदय शंकर के लिखित आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ रांची के गोंदा थाने में FIR दर्ज की गई है. FIR दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.
Average Rating