0
0
Read Time:1 Minute, 6 Second
Dumka: दुमका जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला (DC Ravi Shankar Shukla) के चैंबर में आग लग गयी. आग लगने की सूचना फौरन फायरब्रिगेड को दी गयी, जिसके बाद दमकल की टीम ने तत्काल आग पर काबू पाया. इस बीच चैंबर में मौजूद काफी सामान जलकर राख हो गया है. राहत की बात यह है कि DC चैंबर में मौजूद नहीं थे अन्यथा बड़ी घटना कर सकती थी. वहीं, मौके से कर्मियों ने कई फाइलों को सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहे.
बताया जा रहा है कि शनिवार को कंप्यूटर के CPU में आग लगी उसके बाद आग चैंबर के चारों ओर फैल गयी. DC ऑफिस के एक कर्मी ने बताया कि उन्होंने DC चैंबर से आग निकलते देखकर अपने वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी तो तुरंत फायरब्रिगेड (fire brigade) की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाया.
Average Rating