आंखों की रोशनी लौटी तो मां को देखा, बचपन से दुनिया नहीं देख पाती थी बच्ची,

jharkhandtimes

ZARA-HATKE
0 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

ZARA-HATKE: जन्म से ही नेत्रहीन बच्ची ने जब पहली बार अपनी मां को देखा तो वह अपने आंसू न रोक सकी. मां भी बेटी को देख फूट-फूट कर रोने लगी. दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग मां-बेटी के इस प्यार भरे वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

जानकारी के लिए आपको बता दे की, वीडियो में दिख रही छोटी बच्ची की आंखें जन्म से ही खराब थी. उसे बिलकुल भी दिखाई नहीं देता था. लेकिन आई-ट्रांसप्लान्ट (Eye Transplant) के बाद बच्ची अब देखने लगी है. डॉक्टरों ने जब बच्ची की आंखों से पट्टी हटाई तो वह अपनी मां की गोद में थी. ऐसे में उसने सबसे पहले अपनी मां को ही देखा. जब बच्ची ने पहली बार दुनिया देखी तो उसके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा. उसने आस-पास मौजूद सभी चीजों को कौतूहल से देखा. लेकिन उसने अपनी मां को आसानी से पहचान लिया. जबकि उसने मां को भी पहली ही बार देखा था.

दरअसल, मां-बेटी के इस प्यार भरे एहसास को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. ट्विटर पर इसे 70 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. साथ ही 15 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे री-ट्वीट भी किया है. वहीं, ट्विटर पर इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ‘ये मां का प्यार है’.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment