0
0
Read Time:53 Second
Agnipath Scheme Protest In Bihar: अग्निपथ स्कीम के विरोध में बिहार में शुक्रवार को भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं, दरभंगा के म्यूजियम गुमटी के पास एक प्राइवेट स्कूल की बस को रोक दिया. सैकड़ों छात्रों-युवाओं के हुजूम में बस फंस गई. उसके बाद बस में बैठे बच्चे डर से कांपने लगे. वे काफी घबरा गए और अंकल बस मत रोकिए कि गुजारिश करने लगे, लेकिन मासूम बच्चों की फरियाद बंद समर्थकों ने नहीं सुनी. इस दौरान भूखे-प्यासे बच्चे बस में बैठे रहे. बाद में जब पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया तो बस को छोड़ा जा सका.
Average Rating