Railway Recruitment 2022: बिना परीक्षा रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

jharkhandtimes

golden opportunity to get job in railway without exam
0 0
Read Time:2 Minute, 48 Second

Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे (Indian Railways) में नौकरी (job opportunity) की तलाश कर रहे उम्‍मीदवारों के लिए अच्‍छी खबर है. भारतीय रेल में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका है. इसके रेलवे रिक्रूटमेंट 2022 लिए उत्तर सीमांत रेलवे (NFR) ने अपरेंटिस के पदों रेलवे सरकारी नौकरी को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. जो लोग रेलवे सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे NFR की आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों रेलवे रिक्रूटमेंट 2022 के लिए आवेदन करने की आखरी तारीख 30 जून है.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://rrcnfr.in/actaprt22nfr/gen_instructions के जरिए भी इन पदों (Railway Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://nfr.indianrailways.gov.in/cris/uploads/files/1653892024646 पर क्लिक करके भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (Railway Recruitment 2022) को चेक कर सकते हैं. इस भर्ती (Railway Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 5636 रिक्त पद भरे जाएंगे.

Railway Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important डेट्स)

ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करने की शुरुआत तिथि- 01 जून 2022
ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करने की अंतिम तिथि- 30 जून 2022

Railway Recruitment 2022 के लिए Vacancy Details

कुल पदों की संख्या- 5636

लुमडिंग (एलएमजी), एस एंड टी / कार्यशाला / एमएलजी (पीएनओ) और ट्रैक मशीन / एमएलजी- 1140
नई बोंगाईगांव कार्यशाला (एनबीक्यूएस) और ईडब्ल्यूएस/बीएनजीएन- 1110
कटिहार (केआईआर) और टीडीएच कार्यशाला- 919
डिब्रूगढ़ कार्यशाला (DBWS)- 847
रंगिया (आरएनवाई)- 551
तिनसुकिया (TSK)- 547
अलीपुरद्वार (APDJ)- 522

Railway Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड (Eligibility Criteria)

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI होना चाहिए.

Railway Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा– उम्मीदवारों की आयुसीमा 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए.

Railway Recruitment 2022 के लिए चयन प्रक्रिया– चयन तैयार की गई मेरिट लिस्ट (ट्रेड वार) के आधार पर होगा.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
50 %
Sleepy
Sleepy
50 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment