Ranchi :झारखंड के राजधानी रांची में हुई हिंसा (Ranchi violence) के बाद आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पूरे रांची में धारा 144 लागू कर दिया गया है. जिले की सभी दुकानें बंद है, लोग अपने अपने काम छोड़कर घरों पर बैठे हुए हैं. वहीं, लोगों ने यात्राएं तक रद करनी शुरू कर दी हैं. इस वक्त इसका सीधा असर विमान सेवा, ट्रेन सेवा और बस सेवा पर पड़ा है. बड़ी तादाद में लोगों ने यात्रा कैंसिल कर दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) और हटिया रेलवे स्टेशन (Hatia Railway Station) पर सुबह से यात्रियों की भीड़ अन्य दिनों की तुलना में शनिवार को बेहद कम दिखी. वहीं, बताया गया कि 10 फीसद लोगों ने अपना टिकट रद करा दिया है. वहीं, अनारक्षित टिकट काउंटर पर भी यात्रियों की आज भीड़ कम नजर आई. रिजर्व टिकट काउंटर पर स्थित पहले की तरह सामान्य रही. दरअसल इंटरनेट सेवा प्रभावित रहने से कई यात्री अपना टिकट नहीं कटा सके. उन्हें काउंटर पर ही जाकर टिकट कटाना पड़ा. वहीं, यात्रियों को टिकट कैंसिलेशन को लेकर परेशानी हुई. विशेषकर नेट वालों को ज्यादा परेशानी हुई. जबकि, काउंटर से टिकट कटाने वाले यात्रियों को टिकट लेकर स्टेशन जाना पड़ा. उधर, बस सेवाएं ठप होने से कई यात्रियों को पैदल ही अपने घरों से स्टेशन तक जाना पड़ा. कुछ लोग अपने निजी वाहनों से स्टेशन गए.
इस बीच रेलवे ने यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए रांची स्टेशन से शनिवार को 15 मिनट विलंब से ट्रेन को रवाना किया, ताकि यात्रियों की ट्रेन नहीं छूटे. मेन रोड रांची में यातायात बाधित होने के वजह से यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल द्वारा रांची स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेनों को अपने निर्धारित वक्त से विलंब से खोला गया. इससे जो यात्री यातायात की बाधा के कारण वक्त से स्टेशन नहीं पहुंच सके, उनकी ट्रेन नहीं छूटे. रांची रेल मंडल से रेल सेवा में कोई बाधा नहीं हुई और परिचालन समान्य रहा. इधर, बस स्टैंड पर भी अन्य दिनों की तुलना में यात्रियों की भीड़ कम नजर आई. खादगढ़ा बस स्टैंड पर आम दिनों की तुलना में 40 प्रतिशत कम यात्री स्टैंड पर पहुंचे. हालांकि, सभी तरह की बसों का परिचालन जारी है. मगर, डर के वजह से यात्रियों की तादाद कम रही.
बताया गया कि कई यात्रियों ने आज यात्रा स्थगित कर दी है। बस संचालकों के मुताबिक, 40 % यात्रियों ने यात्रा कैंसिल कर दी है. देर शाम अन्य प्रदेशों के लिए खुलने वाली बसों पर इसका सर्वाधिक प्रभाव पड़ा है. अलग-अलग जिलों के लिए यहां से खुलने वाली बसें तो यहां घंटों यात्रियों के लिए खड़ी रहीं. बहुत कम यात्री ही इन बसों में नजर आए.
Average Rating