Hazaribagh News :कन्वेयर बेल्ट में शिव शक्ति कंपनी द्वारा की जा रही धांधली, स्थानीय को रोजगार देना ही होगा-अंबा प्रसाद

jharkhandtimes

Employment will have to be given to the local - Amba Prasad
0 0
Read Time:3 Minute, 4 Second

कन्वेयर बेल्ट में शिव शक्ति कंपनी द्वारा की जा रही धांधली, बाहरी लोगों को रोजगार देने सहित कई मुद्दों को लेकर विधायक अंबा प्रसाद ने हजारीबाग डीसी और एसपी से किया मुलाकात

हजारीबाग: बड़कागांव से बाना दाग रेलवे साइडिंग तक निर्मित कन्वेयर बेल्ट से कोयला ढुलाई किया जा रहा है. कन्वेयर बेल्ट में स्थानीय विस्थापितों की अपेक्षा बाहरी लोगों को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान करने शिव शक्ति कंपनी द्वारा धांधली करने, पैसे लेकर बाहरी राज्यों का लोगों को रोजगार देने समेत कई मुद्दों को लेकर विधायक अंबा प्रसाद ने जिले के उपायुक्त नैंसी सहाय एवं एसपी मनोज रतन चौथे से दिन बृहस्पतिवार को मुलाकात किया. इस दौरान शिव शक्ति कंपनी के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों के बाद विधायक अंबा प्रसाद ने कड़ा रुख अपनाते हुए जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष यथाशीघ्र एक बैठक कर कंपनी के अधिकारियों को कन्वेयर बेल्ट में अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने एवं धांधली बंद करने की हिदायत दी गई. अंबा प्रसाद ने कड़े लहजे में कहा कि किसी भी बाहरी कंपनी को स्थानीय लोगों की हक को मारते हुए तथा नियम कानूनों को ताक पर रखकर कार्य करने नहीं दिया जाएगा, कंपनी प्रबंधन द्वारा अगर इसकी अवहेलना की गई तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ेगा.

वही अंबा प्रसाद ने कहा कि स्थानीय लोगों के द्वारा यह भी शिकायत प्राप्त हुई है कि स्थानीय लोगों से भी रोजगार के नाम पर भारी-भरकम रकम की वसूली की जा रही है. सभी बातों को गौर से सुनने के बाद उपायुक्त नैंसी सहाय ने कंपनी के अधिकारियों को सचेत करते हुए कन्वेयर बेल्ट में जितने भी लोगों को रोजगार पर रखा गया है उसकी सूची एवं संबंधित दस्तावेज तत्काल उपलब्ध कराया जाए और अगर कन्वेयर बेल्ट में बाहरी लोगों को कार्य करते पाया जाना सिद्ध होता है तो कंपनी प्रबंधन पर एफ आई आर करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment