Politics In Jharkhand: गुमला में CM सोरेन ने सर्वजन पेंशन वितरण का किया शुभारंभ, भाजपा पर साधा निशाना, कहा- केंद्र की एजेंसियां…

jharkhandtimes

Central agencies are trying to destabilize the government: CM Soren
0 0
Read Time:5 Minute, 26 Second

केंद्र की एजेंसियां कर रहीं सरकार को अस्थित करने की कोशिश: CM सोरेन

Gumla: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने बुधवार को गुमला में सर्वजन पेंशन वितरण सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान CM सोरेन ने एक बार फिर BJP पर निशाना साधा है. गुमला के परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित सर्वजन पेंशन वितरण सह जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM सोरेन ने बड़ा आरोप लगाया. दावा किया कि केंद्रीय जांच एजेंसियां सरकार को अस्थित करने कि कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में झारखंड का विनाश हुआ. इस मौके पर मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, मंत्री जोबा मांझी, गुमला विधायक भूषण तिर्की, सिसई विधायक जिगा सुसारन होरो समेत काफी संख्या में लाभुक और अन्य लोग उपस्थित थे.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मौजूदा सरकार के वक्त केंद्र सरकार की एजेंसियां विकास की रफ्तार को रोकने में जुटी हैं. अलग-अलग मामलों की जांच कर सरकार को अस्थिर करने का प्रयास हो रहा है. ऐसे मामलों की जांच की जा रही है, जिसका संबंध पूर्व की सरकार से है. CM सोरेन ने पूर्व की रघुवर सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि चोरी,डकैती आप करते हैं तो सजा हम क्यों भुगते. 50 लाख की जमीन एक रुपए में रजिस्ट्री होती थी, इसका किसी भी आदिवासी महिला को लाभ नहीं मिला।आरा, बलिया, सिवान छपरा के लोगों ने रजिस्ट्री कराई. CM हेमंत सोरेन ने कहा कि हमें CBI और इनकम टैक्स (Income Tax) से डराने की कोशिश हो रही है. राज्य के आदिवासी डरने वाले नहीं है. शरीर में खून का एक- एक बूंद इस राज्य के लिए बहेगा. बंदूक का जवाब तीर धनुष से दिया जाएगा. हम उस वीरों के वंशज हैं, जो लड़ने वाले है. JMM की सरकार सभी के लिए है. हम मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर के नाम पर लड़ाने वाले नही है.

CM सोरेन ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा (JP Nadda) ने रैली करने आये थे. कहां गया सरना धर्म कोड. केंद्र सरकार से मांग करते है कि बुजुर्ग लोगो के लिए यूनिवर्सल पेंशन लागू किया जाए. 60 साल से ऊपर के लोग सभी पेंशन के हकदार है. जो अधिकारी पेंशन नहीं देगा उसकी नौकरी चली जाएगी.18 वर्ष से ऊपर की सभी विधवा को पेंशन मिलेगा. किसी भी उम्र के दिव्यांग को पेंशन दिया जाएगा। वहीं, केंद्र पर हमला करते कहा कि ऊपर बैठे लोग व्यापारियों की जमात है. ये देने वाले लोग नहीं बल्कि लेने वाले लोग है.

CM सोरेन ने कहा कि यह सरकार गरीबों की है. योजनाओं का फ़ायदा गरीब और जरूरतमंदों को देने का काम किया जा रहा है. झारखंड देश का सबसे पिछड़ा राज्य है. किसान मजदूर की बड़ी तादात है. लोग मुश्किलों से जीवन गुजारते हैं. साल 2019 से पहले जब झारखंड में डबल इंजन की सरकार थी. उस वक्त 5 साल में लोगों का हाल जानने कि कोशिश की. लोगों की परेशानियां बयां नहीं की जा सकतीं थीं. पहले की सरकार के वक्त कितने लोग भूख से मर गए. आज ऐसी हालात नहीं है. पहले की सरकार ने राज्य में तांडव किया. लोगों को रौंदने का काम किया गया. ऐसी योजना लाई गईं, जिसका फायदा सिर्फ अमीर लोगों और पूंजीपति घरानों को मिलता था. हमने विपक्षी दल के रूप में सड़क से सदन तक इसका विरोध किया. साल 2019 के बाद बदलाव आया. लेकिन कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के वजह से 2 साल विकास का काम पूरी तरह बाधित हुआ. हमारी सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बहुत कुछ किया. सरकार का प्रयास जारी है और आगे भी जारी रहेगा. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभुके के बीच चेक का वितरण किया गया. कार्यक्रम में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव मौजूद रहे. इसके अलावा महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री जोबा मांझी ने भी समारोह में शिरकत की.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment