Bihar News: रोहतास में बच्चे को सीने से लगाए डॉक्टर के पास पहुंचा जख्मी बंदर, बंदरिया की समझदारी देख सभी हुए हैरान, Video वायरल

jharkhandtimes

The injured monkey reached the doctor for treatment with the child on the chest
0 0
Read Time:2 Minute, 15 Second

रोहतास: रोहतास जिले के स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के शाहजुमा मोहल्ले में स्थित एक क्लीनिक में मंगलवार को एक जख्मी बंदर अपने बच्चे को गोद में लेकर इलाज के लिए पहुंच गई. यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल कहीं से गिरने के कारण बंदरिया और उसके बच्चे को चोट आई थी, जिसके बाद बंदरिया अपने बच्चे को लेकर अस्पताल इलाज कराने पहुंच गई. मामला डॉक्टर एसएम अहमद की निजी क्लीनिक का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि बंदरिया एक कुर्सी में अपने बच्चे को सीने से लगाए बैठी है और डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. आमतौर पर बंदर को कोई छूने आए तो वो उग्र हो जाता है लेकिन इस बंदरिया ने आराम से टूल में बैठकर अपना और अपने बच्चे का डॉक्टर से इलाज करवाया. इसकी हरकत ने सभी को अचरज में डाल दिया है.

वहीं, यह अजूबा दृश्य देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई. इस बीच डॉ S.M. अहमद ने बताया कि पहले वो खुद सहम गये, लेकिन उसके चेहरे के जख्म को देखकर उन्हें समझते देर नहीं लगी कि यह जानवर घायल है और इलाज के लिए उसके पास आई है. डॉक्टर ने जब उसे टेटनेस का इंजेक्शन दिया, तो उसने आराम से लगवा लिया. साथ ही चेहरे के चोट वाली घाव पर दवा भी लगवाई. काफी देर तक पेशेंट वाले बेड पर वह जाकर लेट भी गई. थोड़ी देर में डॉ. एसएम अहमद के क्लिनिक के आगे तमाशबीन बच्चों, राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इलाज पूरी हो जाने के बाद डॉक्टर साहब ने जब भीड़ को वहां से हटाया, तो आसानी से अपने बच्चे को लेकर वह बंदर निकल गई.

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment